पंजाब की जनता पर तरस करें सरकार : प्रो. चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि सरकारें जनता पर तरस करे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:00 PM (IST)
पंजाब की जनता पर तरस करें सरकार : प्रो. चावला
पंजाब की जनता पर तरस करें सरकार : प्रो. चावला

संस, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि सरकारें जनता पर तरस करे। जनता महंगाई के बोझ तले दब रही है और नेता आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आजकल दो ही समाचार मिलते हैं। एक तो दल बदलने का और दूसरा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का। किसी ने तंज कसा और किसी ने कोई पुराना किस्सा खोलकर आरोप लगा दिए। सरकार याद रखे और राजनेता भी हमें राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप से कुछ नहीं लेना। जनता महंगाई के बोझ तले त्रस्त त्राहि त्राहि कर रही है। रसोई के चूल्हे ठंडे होने की नौबत आ गई है और डीजल-पेट्रोल महंगा होने से गैस की कीमतें बढ़ने से आम आदमी का दम घुट रहा है। पंजाब की वर्तमान सरकार अपने दो महीने के शासनकाल में अगर कुछ कर सकती है तो कर दे, अन्यथा यह सियासी लड़ाई अपने घरों तक रखे, जनता को मत सुनाए। वैसे भी अब इन नेताओं पर किसी को विश्वास नहीं। जो अपनी पार्टी के नहीं हो सके, अपने मतदाताओं के नहीं हो सके, जिस पार्टी का एमएलए किसी मतदाता द्वारा विकास का प्रश्न पूछने पर उसे थप्पड़ मार देता है उन लोगों से अब कोई आशा नहीं। विरोधी पार्टियों के लोग भी एक-दूसरे पर केवल कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं। अगर जनता के हित में कोई फैसला लेना है तो लीजिए। केवल मुफ्तखोरी की घोषणा और आरोप-प्रत्यारोप से आम जनता का पेट भरने वाला नहीं है।

chat bot
आपका साथी