थानों व जेलों में हो रहे अपराध को रोके सरकार: प्रो. चावला

। पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पुलिस थानों व जेलों में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:50 PM (IST)
थानों व जेलों में हो रहे अपराध 
को रोके सरकार: प्रो. चावला
थानों व जेलों में हो रहे अपराध को रोके सरकार: प्रो. चावला

संवाद सहयोगी, अमृतसर

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पुलिस थानों व जेलों में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की है।

उन्होने कहा कि पंजाब की जेलों में अपराध पल रहा है। सुधार गृह के नाम पर बिगाड़ घर बन गए हैं। जो नए कैदी किसी साधारण अपराध में भी जेल में जाते हैं, उन्हें नशों में फंसाना तथा कई अनुचित काम लेने के लिए पैसे देना हमारी जेलों की हालत बन गई है। अफसोस होता है कि पुलिस ऐसे अपराधों को रोकने के बजाय जेल में कुछ मोबाइल बरामद कर ड्यूटी पूरी कर रही है। पंजाब सरकार शीघ्र ही इस संबंध में कदम उठाए। हर पुलिस स्टेशन, पुलिस जिला व जेलों के साथ एक गैर सरकारी सामाजिक कार्यकर्ताओं की विजिटर कमेटी बनाई जाए। इस कमेटी में राजनीतिज्ञ और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पूरी तरह दूर रखा जाए।

chat bot
आपका साथी