सरकार 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की भी सुनें : प्रो. चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू व मेडिकल शिक्षा मंत्री ओपी सोनी को पत्र लिख कर 108 ऐंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों पर गौर करने के लिए आग्रह किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:31 PM (IST)
सरकार 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की भी सुनें : प्रो. चावला
सरकार 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की भी सुनें : प्रो. चावला

संस, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू व मेडिकल शिक्षा मंत्री ओपी सोनी को पत्र लिख कर 108 ऐंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों पर गौर करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के डाक्टर तथा अन्य दफ्तरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों ने लंबे समय तक हड़ताल-प्रदर्शन करके अपनी तकलीफ सरकार के सामने रखी, पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा एक ऐसा वर्ग भी है जो मार भी खाता है और रो भी नहीं सकता। स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण सेवा 108 एंबुलेंस के कर्मचारी आजाद हिदुस्तान में गुलामों जैसी जिदगी जी रहे हैं। आउटसोर्सिंग एजेंसी इन कर्मचारियों को ठेके पर लेकर पूरा शोषण करती है और अगर उनमें से कोई शिकायत कर दे या हड़ताल करने की सोच भी ले तब भी नौकरी से निकाले जाते हैं, प्रताड़ित किए जाते हैं। आपको पता ही होगा कि पिछले दिनों एक कर्मचारी अपने अधिकारियों को दोषी लिखकर आत्महत्या करने चला गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से बचाया गया। स्वास्थ्य सचिव इस विषय में सब जानते हैं और श्रम सचिव भी सहायता का आश्वासन दे चुके हैं, पर अभी तक उनका कुछ नहीं बना। आप दोनों से यह अपील है कि जो बोल नहीं सकते, रो नहीं सकते, जिन्हें पूरा वेतन नहीं मिलता, छुट्टी के लिए भी तरसते हैं सरकार और विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के दोनों मंत्री उनको सुनें और राहत दें सरकार यह न विश्वास बना ले कि जो सड़कों पर धरने प्रदर्शन कर सकता है केवल उसी की बात सुनेंगे, दूसरों की नहीं।

chat bot
आपका साथी