सरकारी खरीद एजेंसियों ने रखा 170 मीट्रिक धान की खरीद का लक्ष्य: रवि भगत

पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने कहा कि इस बार हमार लक्ष्य 170 मीट्रिक टन धान की सरकारी खरीद करने का है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 08:00 AM (IST)
सरकारी खरीद एजेंसियों ने रखा 170 मीट्रिक धान की खरीद का लक्ष्य: रवि भगत
सरकारी खरीद एजेंसियों ने रखा 170 मीट्रिक धान की खरीद का लक्ष्य: रवि भगत

जागरण संवाददाता, अमृतसर: पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने कहा कि इस बार हमार लक्ष्य 170 मीट्रिक टन धान की सरकारी खरीद करने का है। अभी तक 3.52 लाख मीट्रिक टन धान मंडियों में आ चुका है। अभी बहुत अधिक मात्रा में धान मंडियों में आना है। सरकारी एजेंसियों की ओर से नवंबर के अंत तक सरकारी खरीद की जाएगी। इसलिए किसानों को अधिक नमी वाला धान मंडियों में लेकर आने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। रवि भगत शुक्रवार को जंडियाला गुरु और भगतांवाला मंडी समेत अलग अलग मंडियों में चल रही धान की खरीद का जायजा लेने के लिए आए थे।

भगत ने इस दौरान मंडियों में सरकारी एजेंसियों की ओर से की जा रही खरीद, लिफ्टिंग आदि मुद्दों को लेकर मंडी अधिकारियों,खरीद एजेंसियों के मैनेजरों आदि के साथ भी बातचीत की गई। दस दौरान उन्होंने आढ़तियों और किसानों से भी खरीद के संबंध में बातचीत की गई और खरीद में सुधारों को लेकर अधिकारियों आदि से राय भी हासिल की गई। इस दौरान किसानों ने सरकारी खरीद पर संतुष्टि जताई। भगत ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के धान का एक एक दाना खरीद जाएगा। इस लिए किसानों को भी 17 प्रतिशत से अधिक नमी वाला धान मंडियों में लेकर नही आना चाहिए।उन्होंने स्पष्ट किया कि मंडियों में बारदाने की कोई भी कमी नही है। धान मंडियों से शेलरों तक भेजने के लिए टेंडर हो चुके है। इस लिए किसानों को भी जल्दबाजी नही करनी चाहिए। उन्होंने अपील की है कि किसान अपने खेती और परिवारों के भविष्य की रक्षा को समझते हुए धान की पराली को बिलकुल आग न लगाएं।

chat bot
आपका साथी