सरकारी पालीटेक्निक कालेज खंडवाला छेहरटा में लगेगा सुविधा कैंप

लोगों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार की ओर से सरकार तुहाडे द्वार के तहत 29 अक्टूबर को जिला स्तरीय सुविधा कैंप सरकारी पालीटेक्निक कालेज खंडवाला छेहरटा रोड नजदीक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:36 PM (IST)
सरकारी पालीटेक्निक कालेज खंडवाला छेहरटा में लगेगा सुविधा कैंप
सरकारी पालीटेक्निक कालेज खंडवाला छेहरटा में लगेगा सुविधा कैंप

जासं, अमृतसर : लोगों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार की ओर से सरकार तुहाडे द्वार के तहत 29 अक्टूबर को जिला स्तरीय सुविधा कैंप सरकारी पालीटेक्निक कालेज खंडवाला छेहरटा रोड नजदीक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में लगाया जाएगा। इस संबंधी तैयारियों का जायजा लेते हुए एडीसी रणबीर सिंह मुधल ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत की कि वह अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जाती भलाई स्कीमों के स्टाल लगाकर मौके पर ही लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाए। मूधल ने बताया कि जिला स्तरीय कैंप की शुरुआत कैबिनेट मंत्री डा. राज कुमार वेरका की ओर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रमदास, मरड़ी कलां और सठियाला में ऐसे कैंप लगाकर लोगों को सरकारी सेवाएं दी जाएंगी। इन कैंपों में बेघर लोगों को 5-5 मरले के प्लाट, बिजली बिलों के बकाया राशि की माफी, बुढ़ापा, विधवा, अंगहीन व आश्रितों को पेंशन, प्रधानमंत्री योजना के अधीन पक्का मकान बनाने के लिए आवेदन, बिजली कनैक्शन, घरों में शौचालय, एलपीजी गैस कनैक्शन, सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड, शगुन स्कीम, बच्चों के लिए आवेदन, बेरोजगारों के लिए नौकरी के प्रस्ताव व कर्जा सुविधाएं, बस पास, जमीने व प्लाट के इंतकाल, मनरेगा के जाब कार्ड आदि के अलावा विभागों की स्कीमों के लाभ भी मौके पर प्रदान किए जाएंगे। इस मीटिग में एसडीएम टी बेनिथ, जिला विकास व पंचायत अधिकारी गुरप्रीत सिंह गिल, जिला खुराक व सिविल सप्लाई अधिकारी राज रिषी मेहरा, जिला सामाजिक व सुरक्षा अधिकारी असीसइंदर सिंह के अलावा अलग-अलग विभागों के मुखी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी