ये लापरवाही ठीक नहीं: तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन और वो भी अनकंट्रोल

कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयास सिर्फ कागजों का पेट भर रहे हैं। प्रशासन द्वारा बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन अनकंट्रोल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:00 AM (IST)
ये लापरवाही ठीक नहीं: तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन और वो भी अनकंट्रोल
ये लापरवाही ठीक नहीं: तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन और वो भी अनकंट्रोल

नितिन धीमान, अमृतसर

कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयास सिर्फ कागजों का पेट भर रहे हैं। प्रशासन द्वारा बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन अनकंट्रोल हैं। यहां किसी भी नियम का पालन नहीं हो रहा। यहां न पुलिस तैनात है और न ही बैरिकेडिग की गई है। दरअसल, शहर के बसंत एवेन्यू, दयानंद नगर व बटाला रोड को प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। नियमानुसार इन जोन में लोगों के घर से बाहर निकलने सहित बाहरी लोगों के प्रवेश करने पर प्रतिबंध है, पर तीनों माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सब कुछ खुला है। पुलिस प्रशासन ने इन क्षेत्रों में बैरीकेडिग तक नहीं की। सरकारी नियम यह है कि यदि किसी क्षेत्र में 15 से अधिक लोग संक्रमित पाए जाएं तो उसे कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है। वहीं 5 से 15 केस मिलने पर इसे माइक्रो कंटेनमेंट घोषित किया जाता है। बटाला रोड: पुलिस बल तैनात नहीं, लोग आसानी से आ-जा रहे

विधायक सुनील दत्ती के बटाला रोड स्थित आवास तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग से संकरी सी गली में प्रवेश करना पड़ता है। यह गली सीधे उनके घर को ही जाती है। औपचारिकतावश प्रशासन ने यहां एक लोहे का अवरोध खड़ा किया, जो रस्सी से बांधा गया है, पर लोग आ-जा रहे हैं। कारण है कि पुलिस बल तैनात नहीं। बटाला रोड पर यातायात को रोका नहीं जा सकता, पर प्रशासन ने नोटिस भी नहीं चिपकाया कि यह क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन है। विधायक सुनील दत्ती सहित उनके परिवार से संबंधित 12 लोग कोरेाना संक्रमित पाए गए थे। बसंत एवेन्यू : यहां न पुलिस तैनात, न बैरिकेडिग की गई

बसंत एवेन्यू में पार्षद अनुज सिक्का के आवास की है। यहां न तो पुलिस तैनात है और न ही बैरिकेडिग की गई है। लोग अपनी मर्जी से आ जा रहे हैं। खड़े भी हैं। रेहड़ी फड़ी वाले भी इलाके में प्रवेश कर रहे हैं। दयानंद नगर : यहां छह पाजिटिव मिले, लोग इकट्ठे होकर बातें कर रहे, घूम रहे

दयानंद नगर में छह पाजिटिव मिले हैं। माइक्रा कंटेनमेंट घोषित किए गए इस एरिया की हर गली में लोग बेपरवाही से इकट्ठे होकर बाते कर रहे हैं, घूम रहे हैं। सबको मालूम है कि यहां कोरोना के केस रिपोर्ट हुए हैं, पर बेफिक्री की हद तोड़ रहे हैं। कोरोना के कम्युनिटी में प्रसार करने का यह सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में लोगों को समझदारी दिखाते हुए नियमों का पालन कर कोरोना को फैलने से रोकने में सहयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी