श्री हरिमंदिर साहिब में लागू की जाएंगी गाइडलाइंस

सरकार द्वारा आठ जून से धार्मिक स्थान श्रद्धालुओं के लिए खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:33 PM (IST)
श्री हरिमंदिर साहिब में लागू की जाएंगी गाइडलाइंस
श्री हरिमंदिर साहिब में लागू की जाएंगी गाइडलाइंस

जागरण संवाददाता, अमृतसर: सरकार द्वारा आठ जून से धार्मिक स्थान श्रद्धालुओं के लिए खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके लिए सभी धार्मिक स्थानों द्वारा संगत की आमद को लेकर प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। आठ जून से श्री हरिमंदिर साहिब में भी संगत दर्शनों के लिए आनी शुरू हो जाएगी। तैयारियों के तहत श्रद्धालुओं में एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाई जाएगी।

श्री हरिमंदिर साहिब में संगत के लिए 24 घंटे लंगर चल रहा है। यहां भी शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। परिक्रमा से प्रवेश करने से पहले प्रत्येक श्रद्धालु की थर्मल स्कैनिग होगी। उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा। एसजीपीसी के प्रवक्ता कुलविदर सिंह रमदास ने कहा कि आठ जून से धार्मिक स्थल खोलने का फैसला स्वागत योग्य है। एसजीपीसी सेहत विभाग की गाइडलाइंस को पूरी तरह से लागू करेगी। वहीं एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में श्रद्धालु को माथा टेकने के लिए कोई भी मुश्किल नहीं आएगी।

chat bot
आपका साथी