कोरोना के कारण दस हजार करोड़ का सोने का कारोबार प्रभावित : व्यापार मंडल

अक्षय तृतीया के मौके पर देश भर में सोने और सोने से बनी ज्वेलरी का कारोबार लगभग न के बराबर हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:00 AM (IST)
कोरोना के कारण दस हजार करोड़ का सोने का कारोबार प्रभावित : व्यापार मंडल
कोरोना के कारण दस हजार करोड़ का सोने का कारोबार प्रभावित : व्यापार मंडल

जासं, अमृतसर : अक्षय तृतीया के मौके पर देश भर में सोने और सोने से बनी ज्वेलरी का कारोबार लगभग न के बराबर हुआ। एक अनुमान के अनुसार देश भर में लाक डाउन के कारण लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का सोने का व्यापार प्रभावित हुआ है। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान व कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के पंजाब के चेयरमैन प्यारे लाल सेठ और महासचिव समीर जैन ने बताया कि इस साल लाक डाउन के चलते अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी व्यापारी ज्यादा कारोबार नहीं कर पाए।

बाजार तो खुले थे पर कोरोना के कारण ग्राहक नहीं आए

उन्होंने कहा की देश के अधिकतर राज्यों में लाक डाउन है। ऐसे में जिन राज्यों में भी बाजार खुले थे, वहां कोरोना के भय के कारण ग्राहक ही नहीं आये। इसलिए इस बार देश भर के सोना-चांदी एवं ज्वेलरी के व्यापारी बेहद निराश रहे। देश भर में लगभग चार लाख सोने एवं ज्वेलरी व्यापारी प्रभावित हुए हैं।

धनतेरस के बाद अक्षय तृतीया पर सबसे ज्यादा होती है सोने की खरीद

देश के ज्वेलरी व्यापार के शीर्ष संगठन आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा ने भी बताया की धनतेरस के बाद अक्षय तृतीया दूसरा सबसे ज्यादा सोने की खरीद वाला त्योहार माना जाता है। लेकिन कोरोना की वजह से लगातार दूसरे वर्ष अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद नाम मात्र की हुई।

दो साल से मंदा चल रहा है कारोबार

राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के कारण सर्राफा बाजार पिछले दो सालों से मंदा चल रहा है।

chat bot
आपका साथी