एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग से सोने की चूड़ियां, ड्राई फ्रूट का पैकेट व परफ्यूम चोरी

श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से पहुंचे दो यात्रियों के बैग से सामान चोरी हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:05 PM (IST)
एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग से सोने की चूड़ियां, ड्राई फ्रूट का पैकेट व परफ्यूम चोरी
एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग से सोने की चूड़ियां, ड्राई फ्रूट का पैकेट व परफ्यूम चोरी

जासं, अमृतसर: श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से पहुंचे दो यात्रियों के बैग से सामान चोरी हो गया। आरोप है कि जब दोनों ने इसकी शिकायत लगेज सेक्शन के स्टाफ से की तो उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया गया। अंतत: उन्होंने अमृतसर एयरपोर्ट थाने में शिकायत की।

दरअसल, लुधियाना निवासी दीपांशु खन्ना दुबई से लौटे थे। एयर इंडिया की फ्लाइट से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे दीपांशु ने जब अपना बैग रिसीव किया तो वह खुला था। बैग को काटा गया था। अंदर रखा ड्राई फ्रूट का पैकेट व परफ्यूम चोरी थे। दीपांशु के अनुसार जब वह शिकायत करने पहुंचे तो कर्मचारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। बार-बार कहने पर उन्होंने दु‌र्व्यवहार भी किया। उन्होंने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया।

इसी तरह पटियाला निवासी दीक्षित भी इसी फ्लाइट से एयरपोर्ट से अमृतसर पहुंचे थे। वह अपनी मां के लिए दुबई से चार तोले सोने की चूड़ियां लाए थे। लगेज बेल्ट से उन्होंने अपना बैग रिसीव किया तो वह खुला था। सोने की चूड़ियां गायब थीं। उनके अनुसार उनकी शिकायत भी स्टाफ ने नहीं ली। इन दोनों घटनाओं की शिकायत थाना एयरपोर्ट पुलिस को की गई है। एचएसओ राजिदर सिंह के अनुसार एयर इंडिया को इस बाबत ईमेल भेजकर जानकारी दी गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी