स्पेशल बच्चों के लिए जीएनडीयू तैयार करेगी अध्यापक

अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में स्पेशल बच्चों के लिए अध्यापक तैयार किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:53 PM (IST)
स्पेशल बच्चों के लिए जीएनडीयू तैयार करेगी अध्यापक
स्पेशल बच्चों के लिए जीएनडीयू तैयार करेगी अध्यापक

जासं, अमृतसर: स्पेशल बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए, किस तरह से उनकी समस्या को समझा जा सके, एक से ज्यादा समस्याओं के साथ निपट कर पढ़ाई कैसे करवाई जाए। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में स्पेशल बच्चों के लिए अध्यापक तैयार किए जाएंगे।

इसके लिए जीएनडीयू में बीएड स्पेशल एजुकेशन सेशन शुरू किया जा रहा है। साल 2021-22 के इस सेशन को रिहेबिलिटेशन कौंसिल आफ इंडिया की ओर से विशेष अनुमति के साथ शुरु किया गया है। इसमें उन अध्यापकों को ट्रेंड किया जाएगा, जोकि स्पेशल बच्चों को पढ़ाते हैं। बीएड करने के इच्छुक ग्रेजुएट पास कोई भी, जिसके नंबर 50 प्रतिशत से ज्यादा हैं इसमें दाखिला ले सकते हैं। दो साल के इस सेशन में कुल 30 सीटों का कोटा रखा गया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से दाखिले भी शुरू कर दिए हैं। दो सरकारी स्कूलों के साथ टाइअप किया

जीएनडीयू की एजुकेशन विभाग की हेड. डा. दीपा सिकंद कोत्स ने बताया कि यह सेशन स्पेशल बच्चों को ट्रेंड करने वाले अध्यापकों के लिए है। इसमें यह सिखाया जाएगा कि ऐसे बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए, उनके बिहेवियर को कैसे स्टडी करें। स्पेशल बच्चों की डेवलपमेंट कैसे होती है। उनको कैसे सेल्फ डिपेंडेंट व निर्भर बनाएं। अकसर देखनें में मिलता है कि स्कूलों में बहुत सारे बच्चे ऐसे आते हैं जोकि मानसिक तौर पर बीमार होते है। मगर उनके बारे में अध्यापकों को पता नहीं चलता है। इस कोर्स के दौरान अध्यापकों को फील्ड अनुभव ज्यादा दिया जाएगा। इसके लिए दो सरकारी स्कूलों के साथ टाइअप किया गया है। जहां पर स्पेशल बच्चों को पढ़ाया जाता है। इन स्कूलों में 100 से ज्यादा ऐसे बच्चें है जिनमें एक से ज्यादा प्राब्लम है। इस कोर्स में यह भी बताया जाएगा कि बच्चों समस्या को शुरू से कैसे जाना जाए और उसी के मुताबिक उनकी पढ़ाई हो। चार अक्टूबर तक अप्लाई करें, छह अक्टूबर को काउंसलिग

यूनिवर्सिटी के एजुकेशन विभाग के डीन डा. अमित कोत्स ने बताया कि इस खास सेशन के जरिए ग्रेजुएट पास अध्यापकों को काफी फायदा होगा। यह ट्रेनिग पास करने वाले अध्यापकों के लिए भविष्य में रोजगार के विकल्प भी खुलेंगे। जीएनडीयू उत्तर भारत की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां पर बीएड स्पेशल एजुकेशन का सेशन शुरू करवाया जा रहा है ताकि स्पेशल बच्चों के लिए अध्यापक तैयार किए जा सकें। इसके लिए चार अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है और छह अक्टूबर को काउंसलिग होगी।

chat bot
आपका साथी