सरकार की ओर से तय किए रेट पर रेत दें : डीसी

पंजाब सरकार की तरफ से रेट के तय किए गए रेट को सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने दुकानदारों व ठेकेदारों को निर्देश दिए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:21 PM (IST)
सरकार की ओर से तय किए रेट पर रेत दें : डीसी
सरकार की ओर से तय किए रेट पर रेत दें : डीसी

जासं, अमृतसर : पंजाब सरकार की तरफ से रेट के तय किए गए रेट को सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने दुकानदारों व ठेकेदारों को निर्देश दिए है। उन्होंने वीरवार को ठेकेदार व दुकानदारों से बैठक करते हुए स्पष्ट किया कि तय किए गए रेट से अधिक रेट पर रेत न बेची जाए। उन्होंने कहा कि साढ़े पांच रुपये प्रति घण फुट रेट तय की गई है तो उसी रेट पर बेची जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शहर में जहाजगढ़ के नजदीक सड़क किनारे रेत की ट्रालियां नहीं खड़ी होनी चाहिए।

खैहरा ने कहा कि ब्यास व रावी के इलाके में रेत की 6 खड्ड चल रही है और अब सरकार की ओर से तय की गई कीमत 550 रुपये प्रति सैकड़ा है, को यकीनी बनाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस बाबत स्पष्ट निर्देश दिए है कि इनकी पालना यकीनी बनाई जाए। शहर में सड़क किनारे खड़ी रेत की ट्रालियों को हटाने पर उन्होंने कहा कि वह एसडीएम व अन्य अधिकारी इस बारे में कई बार कह चुके हैं क्योंकि यहां ट्रालियां लगने के साथ लोगों का आना-जाना मुश्किल होता है, इसलिए अपनी ट्रालियां यहां से हर हाल में हटाएं। इस अवसर पर एडीसी रूही दुग्ग, एक्सईएन माइनिग चरनजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी