यूथ फेस्टिवल के तीसरे दिन गिद्दा और डांस ने जीता सबका दिल

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में शुरू हुए जोन बी का यूथ फेस्टिवल वीरवार को संपन्न हो गया। आज तीसरे दिन जोन बी के कलाकारों ने जरनल डांस गिद्दा वेस्टर्न वोकल सोलो और वेस्टन स्मूह गीत के जरिए सबका दिल जीत लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:54 PM (IST)
यूथ फेस्टिवल के तीसरे दिन गिद्दा और डांस ने जीता सबका दिल
यूथ फेस्टिवल के तीसरे दिन गिद्दा और डांस ने जीता सबका दिल

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में शुरू हुए जोन बी का यूथ फेस्टिवल वीरवार को संपन्न हो गया। आज तीसरे दिन जोन बी के कलाकारों ने जरनल डांस, गिद्दा, वेस्टर्न वोकल सोलो और वेस्टन स्मूह गीत के जरिए सबका दिल जीत लिया। डांस और गिद्दा ने पूरे हाल को झूमने पर मजबूर कर दिया।

वहीं समूह गान ने पूरे माहौल को चार चांद लगा दिए। ऐसा लग रहा था जैसे समय ठहर सा गया हो। वहीं समापन समारोह के दौरान विजेता रहे कालेजों को ट्राफी भी दी गई। जोन बी में तरनतारन, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों के 13 कालेजों की 36 टीमों ने भाग लिया था। इन तीन दिनों के दौरान कलाकारों ने अपनी कला के जरिए हर किसी को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं समापन समारोह दौरान डीन प्रो. हरदीप सिंह ने कहा कि यूथ फेस्टिवल एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिसके जरिए विद्यार्थी अपने हुनर को दिखाते हैं। विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है और भविष्य में करियर बनाने को लेकर रास्ते भी साफ हो जाते है।

उन्होंने कहा कि यूथ फेस्टिवल विद्यार्थी के जीवन का अहम हिस्सा होते है। उन्होंने सभी विजयी रही टीमों को बधाई दी और साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जो टीमें पीछे रह गई। उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं। क्योंकि वह लोग अगले फेस्टिवल के लिए पहले से भी ज्यादा तैयारी करें। हार का मतलब मायूसी नहीं होता। बल्कि जीत की तरफ बढ़ने के पहले से भी ज्यादा जोश को पैदा करना होता है। यह टीमें रही ओवरआल विजयी

ए डिवीजन में स्वामी स्वंत्रतानंद कालेज दीनानगर पहले स्थान पर, शांति देवी आर्य महिला महा विद्यालय दीनानगर फ‌र्स्ट रनर अप, पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन गुरदासपुर सेकेंड रनर अप रहे। इसी तरह बी डिवीजन में गुरु अर्जुन देव खालसा कालेज चौहला साहिब पहले स्थान पर, एसएल बावा डीएवी कालेज बटाला फ‌र्स्ट रनर अप, सिख नेशनल कालेज कादिया सेंकेंड रनर अप रही।

chat bot
आपका साथी