जर्मनी के राजदूत ने श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा

भारत स्थित जर्मनी के दूतावास के राजदूत वाल्टर जे लिडनर शनिवार को श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:00 PM (IST)
जर्मनी के राजदूत ने श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा
जर्मनी के राजदूत ने श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा

जासं, अमृतसर : भारत स्थित जर्मनी के दूतावास के राजदूत वाल्टर जे लिडनर शनिवार को श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचे। इस दौरान एसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह भिट्टेवड्ड और ओएसडी डा अमरीक सिंह की ओर से राजदूत का स्वागत करते हुए सिरोपा और श्री हरिमंदिर साहिब का सुनहरी माडल देकर सम्मानित किया। श्री हरिमंदिर साहिब में माथा के बाद वह एसजीपीसी के कार्यालय में भी गए।

सुरजीत सिंह भिट्टेवड्ड ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में दुनिया भर से लोग नतमस्तक होने के लिए आते हैं। राजदूत ने विचार सांझा करते हुए कहा कि उनको श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पर आत्मिक शांति हासिल हुई है। सिख धर्म का यह धार्मिक स्थान सारी दुनिया में मानवता की एकता का संदेश देता है। श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में राजदूत को एसजीपीसी के अधिकारियों की ओर से सिख धर्म की रिवायतों और धर्म के इतिहास संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। इस दौरान सूचना अधिकारी जसविदर सिंह जस्सी, मेजन अर्जुन मांगा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी