बेटियों के प्रति मानसिकता को बदलना होगा: डा. अनुप्रीत

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीएवी कालेज के महिला सशक्तीकरण सेल ने गोष्ठी आयोजित की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 12:01 AM (IST)
बेटियों के प्रति मानसिकता को बदलना होगा: डा. अनुप्रीत
बेटियों के प्रति मानसिकता को बदलना होगा: डा. अनुप्रीत

जागरण संवाददाता, अमृतसर: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीएवी कालेज के महिला सशक्तीकरण सेल ने गोष्ठी आयोजित की। इसमें मिसेज इंडिया-2020-21 डा. अनुप्रीत कौर मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सभी को मिलकर सार्थक बनाना होगा। बेटियां बेटों से कम नहीं हैं, लोगों को यह समझना होगा। बेटियों के प्रति हमें अपनी मानसिकता बदलनी होगी। बेटियां घर व समाज का आइना होती हैं। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर भ्रूण हत्या पर रोक लगानी होगी। बेटियों के बगैर समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने कहा कि बालिकाओं की क्षमताओं और शक्तियों को पहचान कर उन्हें दिल खोल कर अवसर मुहैया करवाना चाहिए। महिला सशक्तीकरण सेल की इंचार्ज प्रो. मीनू अग्रवाल ने कहा कि नारी कभी कमजोर नहीं थी। उसके सशक्त होने का प्रमाण पुराणों से मिलता है। फिर आज अचानक सशक्तीकरण पर सवाल और बहस क्यों हो रही है। इस मौके पर डा. किरण खन्ना, प्रो. शिवानी सन्न, डा. स्मृति अग्रवाल, डा. लवलीन कौर, प्रो. रेणु शर्मा, प्रो. ऋचा महाजन, प्रो. शिल्पी सेठ, प्रो. मदन मोहन, डा. गुरदास सिंह सेखों आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी