गैंगस्टर प्रीत सेखों व जर्मनजीत को न्यायिक हिरासत में भेजा

कुख्यात गैंगस्टर प्रीत सेखों और उसके साथी जर्मनजीत सिंह को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:00 PM (IST)
गैंगस्टर प्रीत सेखों व जर्मनजीत को न्यायिक हिरासत में भेजा
गैंगस्टर प्रीत सेखों व जर्मनजीत को न्यायिक हिरासत में भेजा

संस, अजनाला: जिला देहाती पुलिस की ओर से पकड़े गए कुख्यात गैंगस्टर दया सिंह उर्फ प्रीत सेखों अंबरसरिया और उसके साथी जर्मनजीत सिंह को स्थानीय न्यायाधीश प्रभदीप कौर ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि कोविड की रिपोर्ट आने तक दोनों अजनाला पुलिस की सुरक्षा में रहेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर प्रीत सेखों ने रिमांड के दौरान करीब 20 गंभीर आपराधिक वारदातें कुबूली हैं।

दरअसल, जिला देहाती पुलिस ने बीती 27 जुलाई को दोनों गैंगस्टरों व उनके साथी गुरलाल सिंह को अजनाला के गांव चमियारी से गिरफ्तार कर पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। रिमांड समाप्त होने पर अदालत ने गुरलाल को तो जेल भेज दिया था, लेकिन प्रीत सेखों व जर्मनजीत का तीन दिन का रिमांड बढ़ा दिया था। वीरवार को उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी किए गए।

थाना अजनाला प्रभारी इंस्पेक्टर मोहित कुमार की अगुआई में देहाती रिजर्व फोर्स के साथ दोनों को कोर्ट में पेश कर सिविल अस्पताल अजनाला से मेडिकल करवाया गया।

chat bot
आपका साथी