महानगर में नौ से सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी के गूंजेंगे जयकारे

नौ दिसंबर से प्रात काल गद्दी श्री बाबा लाल दयाल जी से प्रभातफेरी का सिलसिला शुरू हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:06 PM (IST)
महानगर में नौ से सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी के गूंजेंगे जयकारे
महानगर में नौ से सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी के गूंजेंगे जयकारे

संवाद सहयोगी, अमृतसर : नौ दिसंबर से प्रात: काल गद्दी श्री बाबा लाल दयाल जी से प्रभातफेरी का सिलसिला शुरू हो रहा है। यह प्रभातफेरियां गद्दी श्री बावा लाल दयाल जी के महंत अनंत दास महाराज के आशीर्वाद से निकाली जा रही हैं। पूरे शहर में 41 दिन तक प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। प्रथम प्रभातफेरी मंदिर परिसर से पूजा-अर्चना करके नवाकोट निकाली जाएगी। इस संबंध में गद्दी परिसर में बैठक करवाई गई। इसकी जानकारी देते हुए महंत अनंत दास महाराज ने बताया कि सतगुरु बावा लाल दयाल जी महाराज का जयंती महोत्सव दो फरवरी को मंदिर परिसर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।

इस मौके पर अनिल, पवन गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, रमण कुमार, अजय, आनंद, अरुण कालिया, राकेश कुमार, संजीव गुप्ता, सुभाष महाजन, विनोद भाटिया, रजिदर ठेकेदार, संजय भाटिया, किशन कुमार, रोशन लाल, अशोक कुमार मिटू, अश्वनी आर्य, प्राणनाथ मेहता, नरेश शर्मा, सुधीर, अश्विनी अरोड़ा, अनमिश पंडित, संतोष शास्त्री, पवन वेरका, पवन अरोड़ा, डा. सुनील गुप्ता, राजू भाटिया, लकी, सोनू भाटिया, दिनेश शर्मा, सीताराम, सुशील कुमार, रवि, रमेश मिंटू मौजूद थे। प्रभातफेरी में जाने के लिए पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी