विदेश भेजने के नाम पर साढ़े छह लाख की ठगी, एक साल बाद बाप-बेटी पर केस दर्ज
विदेश भेजने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में पुलिस थाना झंडेर ने बाप-बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान खालसा कालेज अमृतसर के सामने रहने वाली शिवानी मेहरा व उसके पिता केवल किशन के रूप में हुई है।
अजनाला, जेएनएन। विदेश भेजने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में पुलिस थाना झंडेर ने करीब एक वर्ष के बाद बाप-बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान खालसा कालेज अमृतसर के सामने रहने वाली शिवानी मेहरा व उसके पिता केवल किशन के रूप में हुई है।
झंडेर थाना के तहत गांव खतराय कलां निवासी हरप्रीत सिंह ने पुलिस जिला अमृतसर देहाती में अगस्त 2019 में दी शिकायत में बताया था कि शिवानी मेहरा ने उसे कनाडा साथ ले जाने का झांसा दिया था। साथ ही कहा था कि कनाडा जाने का कोई पैसा नहीं लगेगा। पीड़ित हरप्रीत सिंह के अनुसार शिवानी अरोड़ा ने अपने पिता केवल किशन के साथ मिलकर उनसे साढ़े छह लाख रुपये ले लिए। लेकिन करीब एक साल बीतने के बाद भी शिवानी मेहरा व उसके पिता केवल किशन ने न तो उसे कनाडा भेजा तथा न ही पैसे लौटाए। थाना झंडेर के एएसआइ सुशील कुमार ने बताया कि जांच के बाद उक्त दोनों बाप-बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।