रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.50 लाख रुपये ठगे

पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8.50 लाख रुपये ठगने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:01 PM (IST)
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.50 लाख रुपये ठगे
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.50 लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, अमृतसर: गेट हकीमां थाने की पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8.50 लाख रुपये ठगने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों ने छोटा हरीपुरा निवासी पलविदर सिंह को बताया था कि वह उसे रेलवे में बतौर क्लर्क भर्ती करवा सकते हैं। एएसआइ शशपाल सिंह ने बताया कि पलविदर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा स्थित कुरुक्षेत्र के चंदूनी गांव निवासी राजेश कुमार, अंबाला के बराना गांव निवासी सुखविदर कुमार, हरियाणा के शाहबाद मारकंडा निवासी खुशी राम व बलजीत सिंह और होशियारपुर के चंदी पैलेस के पास रहने वाले मंगल सिंह और उसकी पत्नी अमरजीत कौर को नामजद किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

पीड़ित ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी मुलाकात इन आरोपितों से हुई थी। मंगल और उसकी पत्नी अमरजीत कौर ने बताया था कि वह अपने इन साथियों के साथ मिलकर लोगों को सरकारी नौकरियां दिलाने का कारोबार करते हैं। दस लाख रुपये में वह उन्हें रेलवे में नौकरी दिला सकती हैं लेकिन बाद में मामला 8.50 लाख रुपये में तय हो गया था। पलविदर ने बताया कि उसने इतनी राशि आरोपितों को दे दी। काफी समय गुजरने के बाद भी आरोपितों ने न तो उसे नौकरी दिलवाई और न ही पैसे लौटाए।

chat bot
आपका साथी