कोरोना के चार नए केस मिले, एक मरीज की मौत

जिले में शुक्रवार को चार नए पाजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। चिंता की बात यह है कि करीब एक सप्ताह बाद एक महिला मरीज की कोरोना के कारण मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 12:20 AM (IST)
कोरोना के चार नए केस मिले, एक मरीज की मौत
कोरोना के चार नए केस मिले, एक मरीज की मौत

जासं, अमृतसर: जिले में शुक्रवार को चार नए पाजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। चिंता की बात यह है कि करीब एक सप्ताह बाद एक महिला मरीज की कोरोना के कारण मौत हो गई। महिला की उम्र 50 साल थी और वह हरीजन कालोनी की रहने वाली थी। शुक्रवार को आए केसों में तीन नए केस हैं, जबकि एक मरीज पाजिटिव मरीजों के संपर्क से है। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या महज 56 रह गई है। वहीं 10 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। अब तक कुल 47021 लोग पाजिटिव पाए गए हैं और 1581 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 45388 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के कारण मारी गई महिला 50 साल की थी और हरीजन कालोनी की रहने वाली थी। जिले में खत्म हुई वैक्सीन, मात्र 210 डोज कोवैक्सीन शेष

जिले में वैक्सीन की डोज लगभग खत्म हो चुकी है। इस समय केवल 210 डोज कोवैक्सीन की ही शेष हैं। हालांकि उम्मीद थी कि शुक्रवार को वैक्सीन आ जाएगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अगर शनिवार सुबह तक वैक्सीन नहीं आती है तो भारी मुश्किल हो सकती है और टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद हो जाएगी। गौर हो कि अभी तक कुल 691938 को वैक्सीन लग चुकी है।

chat bot
आपका साथी