जीएसटीपीए के चुनाव के लिए चार ने भरा नामांकन, सर्वसम्मति से चुनने का फैसला

जीएसटी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गईं है। एसोसिएशन के चार पदों पर चुनाव करवाए जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:02 PM (IST)
जीएसटीपीए के चुनाव के लिए चार ने भरा नामांकन, सर्वसम्मति से चुनने का फैसला
जीएसटीपीए के चुनाव के लिए चार ने भरा नामांकन, सर्वसम्मति से चुनने का फैसला

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जीएसटी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गईं है। एसोसिएशन के चार पदों पर चुनाव करवाए जाते हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए चारों पदों के लिए पदाधिकारी सर्वसम्मति के साथ चुने जाने पर विचार हो रहा है। इन चार पदों में प्रधान, उप-प्रधान, महासचिव और वित्त सचिव है। इसके लिए उम्मीदवारों की ओर से अपने नोमिनेशन भी जमा करवाए जा रहे हैं। वीरवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी। ऐसे में उक्त चार पदों के लिए केवल चार ही उम्मीदवारों ने अपने नोमिनेशन फाइल किए हैं। इससे साफ जाहिर है कि चारों पदाधिकारियों को पूरी तरह से सर्वसम्मति के साथ चुना जाना है। इसमें प्रधान पद के लिए रणजीत शर्मा, उप प्रधान के लिए अनूप अग्रवाल, महासचिव के लिए अमित गोइंका और वित्त सचिव के लिए मनिदर सिंह सूरी ने नामांकन भरा है। पिछले साल भी कोविड के कारण ही एसोसिएशन की ओर से सर्वसम्मति के साथ सभी पदों की नियुक्ति की गई थी। इस बार भी एसोसिएशन के 125 के करीब सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ सभी को चुनने का फैसला किया है।

वहीं साल 2020-21 के प्रधान व उप प्रधान रहे एडवोकेट नवीन सहगल और विकास खन्ना ने इस बार चुनाव में किसी भी पद की दावेदारी से किनारा किया है। इसका एक बड़़ा कारण कोविड भी है। अक्सर एसोसिएशन के उक्त दोनों नेता व्यापारियों और अपने साथी सदस्यों की आवाज उठाने में आगे रहते हैं। मगर कोविड के कारण सब कुछ बंद रहने के कारण फिलहाल दोनों नेता भी इस बार शांतमयी ढंग से अन्य लोगों को गद्दी सौंप रहे हैं। एडवोकेट नवीन सहगल और जीएसटी माहिर विकास खन्ना ने कहा कि वह चाहते हैं कि और भी लोग आगे आएं और एसोसिएशन के लिए काम करे। इसी कारण ही उन्होंने इस बार चुनाव में अपना नामांकन दाखिल नहीं करवाया है।

chat bot
आपका साथी