दर्जा चार ठेका कर्मियों ने काम ठप कर फूंका सरकार का पुतला

गुरु नानक देव अस्पताल सरकारी मेडिकल कालेज टीबी अस्पताल डेंटल कालेज में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने सोमवार को कामकाज ठप कर अस्पताल की ओपीडी द्वार के बाहर व मजीठा रोड पर पंजाब सरकार का पुतला जलाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 11:00 AM (IST)
दर्जा चार ठेका कर्मियों ने काम ठप कर फूंका सरकार का पुतला
दर्जा चार ठेका कर्मियों ने काम ठप कर फूंका सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गुरु नानक देव अस्पताल, सरकारी मेडिकल कालेज, टीबी अस्पताल, डेंटल कालेज में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने सोमवार को कामकाज ठप कर अस्पताल की ओपीडी द्वार के बाहर व मजीठा रोड पर पंजाब सरकार का पुतला जलाया। कर्मचारी नेता नरिदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने बीते 11 साल से काम कर रहे दर्ज चार कर्मचारियो को आज तक स्थायी नहीं किया गया। वे कई बार अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचा चुके हैं लेकिन इसे हर बार अनसुना कर दिया गया। सरकार की ओर से कर्मचारियों को डीए की किस्तें नहीं दी जा रहीं और ना ही पे कमीशन की रिपोर्ट लागू की जा रही है। इसके साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करना, रिक्त पदों पर रेगुलर भर्ती करके नए रखे नर्सिंग स्टाफ और लैब स्टाफ को वेतन जल्द दिया जाए, यह भी उनकी मांगें हैं। मृतक कर्मचारियों के वारिसों को नौकरी व पेंशन दी जाए। पंजाब सरकार की ओर से एक पत्र जारी किया गया था कि दर्ज चार कर्मचारियों की भर्ती नियमित नहीं की जाएगी। आउटसोर्सिंग के अधार पर ही कर्मचारी लगाए जाएंगे। पंजाब सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कर्मचारियों ने काम बंद करके गुरु नानक अस्पताल से मजीठा रोड तक रोष मार्च निकाला और सरकार का पुतला जलाया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें न मानी तो 12 फरवरी को पंजाब सबार्डिनेट सर्विस फेडरेशन की ओर से पंजाब विधानसभा की ओर रोष मार्च निकाला जाएगा। इस अवसर पर गुरदीप सिंह, कमल, दीपक, नरेश, मनदीप, सुनील, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी