27 ग्राम हेरोइन सहित चार काबू

थाना लोपोके के एएसआइ भुपिदर सिंह द्वारा चुगावां में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार गांव कोहाला निवासी चंद सिंह व अमरप्रीत सिंह को काबू कर उनसे 11 ग्राम हेरोइन बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:00 AM (IST)
27 ग्राम हेरोइन सहित चार काबू
27 ग्राम हेरोइन सहित चार काबू

संस, अमृतसर: जिला देहाती पुलिस ने 27 ग्राम हेरोइन सहित चार आरोपितों को काबू कर केस दर्ज किया है। थाना लोपोके के एएसआइ भुपिदर सिंह द्वारा चुगावां में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार गांव कोहाला निवासी चंद सिंह व अमरप्रीत सिंह को काबू कर उनसे 11 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस थाना जंडियाला गुरु के एएसआइ राजिदर पाल सिंह द्वारा गांव अमरकोट निवासी दिलबाग सिंह उर्फ गोरा को 12 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार थाना कत्थूनंगल के एएसआई जतिदर सिंह अड्डा पाखरपुरा में गांव तलवंडी खुम्मन निवासी लखविदर सिंह उर्फ टोना को चार ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। बता दें कि पुलिस की ओर से नशा तस्करों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। हेरोइन ला रहे कार सवार चार युवक गिरफ्तार

इसी तरह कार सवार चार युवकों को पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गुरप्रीत सिंह, रोहित उर्फ टल्ली, हर्ष व दीपक कुमार निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। थाना डेहलों की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआइ रंजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित हेरोइन की तस्करी करते हैं और स्विफ्ट कार में अमृतसर से हेरोइन की सप्लाई करने आ रहे हैं। पुलिस ने बाईपास के पास नाकाबंदी कर कार को रोक लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है कि वह हेरोइन की सप्लाई किसे देने जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी