झारखंड से ला रहे 17 किलो अफीम, पिस्तौल के साथ चार काबू

काउंटर इंटेलिजेंस ने वीरवार की देर रात अफीम की तस्करी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:34 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:45 AM (IST)
झारखंड से ला रहे 17 किलो अफीम, पिस्तौल के साथ चार काबू
झारखंड से ला रहे 17 किलो अफीम, पिस्तौल के साथ चार काबू

जागरण संवाददाता, अमृतसर: काउंटर इंटेलिजेंस ने वीरवार की देर रात अफीम की तस्करी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 17 किलो अफीम, एक पिस्तौल बरामद कर केस दर्ज कर लिया गया है। सीआइ के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मामले की जाच करवाई जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान खलचियां निवासी जोबन दीप सिंह, सुखजिंदर सिंह भिठेवड गाव निवासी रंजीत सिंह और जसपाल सिंह के रूप में बताई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त पर आरोपित झारखंड से अफीम की बड़ी खेप लेकर अमृतसर पहुंच रहे हैं। किसी आधार पर टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर चारों आरोपियों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों से 17 किलो अफीम, एक पिस्तौल और 10 हजार नकदी बरामद की गई। ईएनटी अस्पताल से कापर वायर और 20 आक्सीजन रेगुलेटर चोरी

मजीठा रोड स्थित ईएनटी अस्पताल से चोरों ने कापर वायर और 20 आक्सीजन रेगुलेटर चोरी कर लिए। यह सामान कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए वार्ड में रखा गया था। चोरों ने इस पर हाथ साफ किया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। अस्पताल की डाक्टर प्रेमपाल के अनुसार चोरों ने इस घटना को वीरवार सुबह ही अंजाम दिया है। अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे नहीं है। इस वजह से चोरों की पहचान नहीं हो पाई। वहीं नशा व मोबाइल बरामदगी के लिए बदनाम सेंट्रल जेल फिरोजपुर में अधिकारियों ने तलाशी के दौरान अमृतसर के एक गैंगस्टर से मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस को दिए बयान में सेंट्रल जेल फिरोजपुर के सहायक सुपरिटेंडेंट दर्शन सिंह ने बताया कि बुधवार को जेल कर्मचारियों के साथ जेल में तलाशी ली तो जेल में बंद हवालाती गैंगस्टर अंग्रेज सिंह उर्फ छोटू निवासी फतेह सिंह कालोनी, थाना गेट हकीमां, जिला अमृतसर साहिब की चक्की में से शौचालय में लगी टाइल को हटाने पर एक मोबाइल फोन व सिम बरामद हुआ।

chat bot
आपका साथी