डॉ. अशोक चानना को फॉरेंसिक मेडसिन टॉक्सिकोलॉजी अवार्ड

। सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के फॉरेंसिक विभाग के प्रभारी डॉ. अशोक चानना को चंडीगढ़ में फॉरेंसिक विभाग की कांफ्रेंस में पंजाब अकेडमी ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन टॉक्सिकोलॉजी अवार्ड से नवाजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:23 AM (IST)
डॉ. अशोक चानना को फॉरेंसिक  मेडसिन टॉक्सिकोलॉजी अवार्ड
डॉ. अशोक चानना को फॉरेंसिक मेडसिन टॉक्सिकोलॉजी अवार्ड

जागरण संवाददाता, अमृतसर

सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के फॉरेंसिक विभाग के प्रभारी डॉ. अशोक चानना को चंडीगढ़ में फॉरेंसिक विभाग की कांफ्रेंस में पंजाब अकेडमी ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन टॉक्सिकोलॉजी अवार्ड से नवाजा गया है। डॉ. चानना ने फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में बेहतरीन सेवाएं दी हैं। डॉ. अशोक चानना ने बताया कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके 52 पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने फायर इंजरी पर स्टडी की है। सालाना कांफ्रेंस में चंडीगढ़ में सम्मान मिलना खुशी की बात है।

डॉ. चानना केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नेशनल मेडिकल कमीशन के सदस्य भी हैं। डॉ चानना को मिले इस सम्मान के बाद मेडिकल रिसर्च एंड एजुकेशन विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सोनी, सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रिसिपल डॉ. सुजाता शर्मा व गुरु नानक देव अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जगदेव सिंह कुलार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी