फोकल प्वाइंट के उद्योगपतियों ने सिद्धू को पत्र लिखकर वादे याद दिलाए

फोकल प्वाइंट इलाके की दुर्दशा से परेशान उद्योगपतियों ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और हल्का विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पत्र लिख कर उन्हें उनके वायदे याद दिलवाने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:17 AM (IST)
फोकल प्वाइंट के उद्योगपतियों ने सिद्धू को पत्र लिखकर वादे याद दिलाए
फोकल प्वाइंट के उद्योगपतियों ने सिद्धू को पत्र लिखकर वादे याद दिलाए

जागरण संवाददाता, अमृतसर : फोकल प्वाइंट इलाके की दुर्दशा से परेशान उद्योगपतियों ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और हल्का विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पत्र लिख कर उन्हें उनके वायदे याद दिलवाने की कोशिश की। यह पत्र फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लिखा गया है। एसोसिएशन के प्रधान संदीप खोसला ने बताया कि इस पत्र के जरिए नवजोत सिंह सिद्धू को उनके वादे याद दिलवाए गए हैं और साथ ही जल्द पूरा करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि पत्र में तीन वादे याद दिलवाए गए है। जो कि सिद्धू ने किए थे। उन्होंने बताया कि सिद्धू ने अपना विधायक के चुनाव के दौरान फोकल प्वाइंट को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कही थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। फोकल प्वाइंट पर बड़े-बड़े गड्ढे है और बारिश का पानी जमा होने से जहां रोज हादसे होते है। वही बीमारियों भी फैल रही है। इसी तरह नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी जब विधायक थी तो वह 6 जुलाई, 2012 को श्री गोविद गोधाम मंदिर पिजरापोल गोशाला फोकल प्वाइंट के भूमि पूजन पर आई थी और गोशाला को पांच लाख रुपये देने का वायदा किया था। यह पैसा मंदिर और गौशाला के सुधार पर लगना था। मगर आज यह पैसे गोशाला को नही मिले। इसके अलाव जब नवजोत सिंह सिद्धू अपने एमपी के चुनाव लड़ रहे थे तो बलकलां आए थे। तब उन्होंने गंदे नाले के ऊपर एक पुली बनाने की बात कहकर दो लाख रुपये देने का एलान किया था। मगर वह पैसे भी आज तक नहीं मिले। उन्होंने कहा कि अब तो सिद्धू को बहुत बड़े पद पर बैठ कर सेवा करने का मौका मिला है, इसलिए उन्हें अपने वायदे जरूर पूरे करने चाहिए। इस मौके पर सुभाष अरोड़ा, चरणजीत शर्मा, नवल गुप्ता, अमित गुप्ता, भूपिदर खोसला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी