पांच कैदी प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, पूछताछ में खंगालेगी सुराग

पाकिस्तान से भारत पहुंची 48 पिस्तौल की की खेप के मामले में पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:00 PM (IST)
पांच कैदी प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, पूछताछ में खंगालेगी सुराग
पांच कैदी प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, पूछताछ में खंगालेगी सुराग

जागरण संवाददाता, अमृतसर: पाकिस्तान से भारत पहुंची 48 पिस्तौल की की खेप के मामले में पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ रही। पुलिस जेल से गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर यूएस में बैठे दमनजोत सिंह उर्फ दमन उर्फ काहलों से लिक खंगालने में जुटी है लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा जिससे कि जांच आगे बढ़े। सुरक्षा एजेंसियां अभी तक यह पता नहीं लगा पाई हैं कि हथियारों की खेप भारत-पाकिस्तान बार्डर के किस हिस्से में पहुंचाई गई थी और बार्डर से खेप कत्थूनंगल तक किस रास्ते से और किसने पहुंचाई है। फिलहाल स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल ने कड़ियां जोड़ने के लिए बटाला के हसनपुर गांव निवासी लवदीप सिंह उर्फ लाला को फताहपुर जेल और गुरदासपुर जेल में बंद जोगिदर सिंह उर्फ जग्गा को चार दिन के प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने जेल में बंद लवप्रीत सिंह को पट्टी जेल से, जोबनजीत सिंह फताहपुर जेल, दिलजान सिंह को फरीदकोट जेल, जसविदर सिंह को गुरदासपुर जेल से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने पांचों आरोपितों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। जग्गू का कोर्ट ने चार दिन का पुलिस रिमांड बढ़ाया

उधर, 48 पिस्तौल, 99 मैगजीन और कारतूस सहित पकड़ा गया जगजीत सिंह उर्फ जग्गू का भी कोर्ट ने चार दिन का पुलिस रिमांड बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि खालिस्तान समर्थक दमनजोत सिंह ने पाक की खुफिया आइएसआइ के इशारे पर भारत में उक्त हथियारों की खेप भिजवाई थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला था कि उक्त खेप जम्मू कश्मीर पहुंचाई जानी है।

chat bot
आपका साथी