बिना एनओसी के कामर्शियल मटीरियल छापने वाले प्रेस मालिकों पर होगी एफआइआर

शहर की खूबसूरती को खराब करते जगह-जगह लगे होर्डिंग्स बैनर व पोस्टर आदि लगाने वालों की अब खैर नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:30 PM (IST)
बिना एनओसी के कामर्शियल मटीरियल छापने वाले प्रेस मालिकों पर होगी एफआइआर
बिना एनओसी के कामर्शियल मटीरियल छापने वाले प्रेस मालिकों पर होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, अमृतसर: शहर की खूबसूरती को खराब करते जगह-जगह लगे होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर आदि लगाने वालों की अब खैर नहीं। केवल इनके मालिक ही नहीं बल्कि इन्हें छापने वाली प्रिटिग प्रेस मालिक भी कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे, क्योंकि अगर बिना एनओसी के किसी प्रिटिग प्रेस मालिक ने कोई मटीरियल छापा तो उसे जुर्माना किया जाएगा और साथ ही उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज होगी। इस संबंधी नगर निगम सख्त हो गया है। शुक्रवार को भी ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने प्रिटिग प्रेस मालिकों के साथ मीटिग की और साफ शब्दों में उन्हें हिदायत जारी की कि उनके पास अगर किसी भी तरह का कामर्शियल मटीरियल छपने के लिए आता है तो संबंधित व्यक्ति से पहले नगर निगम की ओर से जारी की गई एनओसी चेक की जाए। अगर एनओसी नहीं है तो मटीरियल छापने से मना कर दिया जाए। स्वच्छता सर्वे में हैं 200 नंबर

निगम भले ही साफ-सुधरा रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। मगर होर्डिंग्स, बैनर आदि किसी भी जगह चिपका देने से शहर गंदा हो रहा है। यह भी शहर की स्वच्छता का एक हिस्सा है। जिसे इनोवेशन व बेस्ट प्रैक्टिस में लिया जा सकता है। इसके लिए करीब 200 नंबर भी मिलते है। इस मामले में भी अमृतसर शहर फिसड्डी रहा है। अब होगी सीधी कार्रवाई

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगी, बल्कि सीधी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल शहर में गंदगी फैल रही है। बल्कि निगम के खजाने को भी नुकसान हो रहा है क्योंकि शहर में बिना निगम की परमिशन और फीस अदा किए किसी भी तरह के कामर्शियल बैनर आदि लगाने पूरी तरह गैरकानूनी है। इसलिए अब सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की जाएगी। नाजायज बैनर लगाने वाले सात लोगों के खिलाफ सीपी को कार्रवाई के लिए भेजा

एडवरटाइजमेंट विभाग के अधिकारी सुशांत भाटिया ने बताया कि लगातार कोचिग सेंटर, तांत्रिक बाबा सहित अन्य लोगों की ओर से अपने बैनर, होर्डिंग्स आदि लगातार शहर की खूबसूरती को बिगाड़ा जा रहा है। शुक्रवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में टीम भेज कर इन्हें उतारा गया है। अब अगर किसी का भी बैनर आदि लगा दिखाई देगा तो उसे जुर्माने के साथ-साथ उस पर एफआइआर करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह में नाजायज तौर पर बैनर आदि लगाने वाले सात लोगों के खिलाफ पहले से ही पुलिस कमिश्नर को एफआइआर करने के लिए लिखकर भेजा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी