कल से शुरू होंगी जीएनडीयू की फाइनल ईयर की परीक्षाएं

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) से संबंधित अमृतसर तरनतारन गुरदासपुर पठानकोट जालंधर कपूरथला व नवांशहर के कॉलेजों में तीन शिफ्टों में फाईनल ईयर की परीक्षाएं सोमवार से आरंभ होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:29 PM (IST)
कल से शुरू होंगी जीएनडीयू की फाइनल ईयर की परीक्षाएं
कल से शुरू होंगी जीएनडीयू की फाइनल ईयर की परीक्षाएं

हरदीप रंधावा, अमृतसर

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) से संबंधित अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट, जालंधर, कपूरथला व नवांशहर के कॉलेजों में तीन शिफ्टों में फाईनल ईयर की परीक्षाएं सोमवार से आरंभ होंगी। जीएनडीयू के सभी कॉलेजों ने परीक्षा की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। शहर के सरूप रानी सरकारी कन्या कॉलेज के साथ-साथ डीएवी, बीबीके डीएवी, शहजादानंद, हिदू सभा, त्रै-शताब्दी व खालसा कॉलेज के प्रबंधन ने ऑफलाइन व ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। अधिकतर परीक्षार्थी कोविड-19 की महामारी के चलते घर से ही ऑनलाइन परीक्षा देना चाहते हैं। पेपर की पीडीएफ फाइल कॉलेज भेजेंगे विद्यार्थी

परीक्षाओं में वर्तमान समय में इवेल्यूएशन भी खुद कॉलेज ही करवाएगा, जबकि प्रेक्टिकल परीक्षा भी ऑनलाइन बोर्ड पर कॉलेज में ही होगी। इसमें वाइवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक दिन में तीन शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह आठ से दस, दूसरी शिफ्ट ग्यारह से बाद दोपहर एक व तीसरी शिफ्ट की परीक्षा बाद दोपहर दो से शाम चार बजे तक होगी। जीएनडीयू से मिले प्रश्नपत्र कॉलेज द्वारा विद्यार्थी को ई-मेल पर भेजे जाएंगे, जिन्हें डाउनलोड करके उसे दो घंटों में कंप्लीट करने के बाद कॉलेज को पीडीएफ बनाकर कॉलेज को ई-मेल करने होंगे। इसके साथ ही विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका की नंबरिग भी करनी होगी। डाउनलोडिग व अपलोडिग पर ही लगेगा समय: डॉ. भल्ला

सरूप रानी सरकारी कन्या कॉलेज के कार्यकारी प्रिसिपल डॉ. हरविदर सिंह भल्ला का कहना है कि आधा घंटा पहले कॉलेज को परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र आएंगे, जोकि तुरंत विद्यार्थियों को उनकी ई-मेल पर भेज दिए जाएंगे ताकि वे समय पर अपनी परीक्षा को निपटाते हुए उत्तर पुस्तिका कॉलेज को पीडीएफ बनाकर भेज सकें। परीक्षा में इंटरनेट का कोई ज्यादा रोल नहीं है, क्योंकि विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करके सिर्फ अपलोड ही करने हैं। वाट्सएप ग्रुप बनाकर स्टाफ की लगाई डयूटी: डॉ. राजेश

डीएवी कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि रेगुलर व प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए जीएनडीयू द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक कॉलेज में चार परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। कॉलेज की तरफ से बनाई गई नई ई-मेल आइडी भी जीएनडीयू को भेजने के साथ-साथ कोऑर्डिनेटरों व सुपरिटेंडेंटों की ड्यूटी लगाकर वाट्सएप ग्रुप बना लिया गया है। कॉलेज प्रबंधन की तरफ से विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे।

chat bot
आपका साथी