बैंक में व्यापारी से 50 हजार रुपये ले उड़ा युवक

बैंक में पैसा जमा करवाने गए एक व्यापारी से युवक को नकदी लेकर फरार हो गया। लुटेरे ने व्यापारी के कुर्ते की ऊपरी जेब से 50 हजार रुपये निकाले और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:54 PM (IST)
बैंक में व्यापारी से 50 हजार रुपये ले उड़ा युवक
बैंक में व्यापारी से 50 हजार रुपये ले उड़ा युवक

संवाद सहयोगी, अजनाला : बैंक में पैसा जमा करवाने गए एक व्यापारी से युवक को नकदी लेकर फरार हो गया। लुटेरे ने व्यापारी के कुर्ते की ऊपरी जेब से 50 हजार रुपये निकाले और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस संबंध में व्यापारी जवाहर लाल ने बताया कि वह फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर कपड़े की दुकान करता है। उनका बेटा रोजर कपूर वार्ड नंबर एक में करियाने की दुकान करता है, जिसकी रोजाना पेमेंट पंजाब नेशनल बैंक अजनाला ब्रांच में जमा करवाने के लिए जाते थे। रोजाना की तरह वीरवार की सुबह साढे़ दस बजे डेढ़ लाख रुपये की राशि बैंक में जमा करवाने के लिए गए थे। इसमें से एक लाख रुपये उन्होंने कुर्ते की साइड जेब में डाले थे जबकि पचास हजार रुपये कुर्ते की ऊपरी जेब में रखे थे। बैंक में भीड़ होने के कारण वह लाइन में लग गए थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक उनके पीछे लाइन में लग गया। लेकिन जब वह बैंक के अंदर घुसने लगा तो उक्त युवक ने उनकी ऊपरी जेब से पचास हजार रुपये निकाल लिया और फरार हो गया। इस संबंध में अजनाला सिटी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि बैंक की फुटेज खंगाली जा रही है तथा जल्द ही सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपित को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी