फिक्की फ्लो ने घोषित की कोविड-19 हेल्पलाइन

कोविड-19 की महामारी के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने जनता को बिना किसी वजह घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा रखी है। इसमें किसी न किसी बीमारी के शिकार लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि उन्हें सेहत के लिए डाक्टरी सलाह व इलाज लेने के लिए दिक्कत पेश आती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:48 PM (IST)
फिक्की फ्लो ने घोषित की कोविड-19 हेल्पलाइन
फिक्की फ्लो ने घोषित की कोविड-19 हेल्पलाइन

हरदीप रंधावा, अमृतसर : कोविड-19 की महामारी के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने जनता को बिना किसी वजह घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा रखी है। इसमें किसी न किसी बीमारी के शिकार लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें सेहत के लिए डाक्टरी सलाह व इलाज लेने के लिए दिक्कत पेश आती है। उनको परेशानी से निजात दिलाने के लिए फिक्की फ्लो अमृतसर ने पंजाब पुलिस व सांझ के साथ मिलकर कोविड-19 हेल्पलाइन का आगाज किया है। उसमें शहर से बीस डाक्टरों का पैनल बनाया है, जोकि शहरवासियों के साथ-साथ दूसरे शहरों से एक फोन कॉल पर मुफ्त सलाह प्रदान करके लोगों को घर के अंदर ही रहते हुए इलाज करवाने में मदद करवाई जा रही है। कोविड-19 हेल्पलाइन पर संपर्क के बाद डाक्टर से मिलती है अप्वाइंटमेंट

फिक्की फ्लो अमृतसर की चेयरपर्सन मनजोत ढिल्लों ने बताया कि सात मई को पंजाब पुलिस व सांझ के साथ मिलकर कोविड-19 हेल्पलाइन का आगाज किया था। इसमें शहर के साथ-साथ राज्य के दूसरे शहरों से भी लोग डाक्टर के पास आए बिना ही अपनी बीमारी के इलाज के लिए सलाह कर सकते हैं। बिना किसी फीस का भुगतान करने पर एक माहिर डाक्टर की सलाह के मुताबिक दवाई लेकर इलाज करवाया जा सके, जोकि वर्तमान हालात में जरूरी है।

मनजोत ढिल्लों ने बताया कि कोविड-19 हेल्पलाइन पर हर रोज सुबह दस बजे से लेकर रात आठ बजे तक लोग अपनी समस्या बताकर संबंधित डाक्टर से अप्वाइंटमेंट मिलती है। इसके बाद डाक्टर उन्हें खुद फोन करके उनकी बीमारी का इलाज व परहेज बताकर सेहतमंद जीवन जीने की कामना करते हैं। मनजोत ढिल्लों ने बताया कि पंजाब पुलिस व सांझ के साथ मिलकर कोविड-19 हेल्पलाइन के संपर्क नंबर-77430-25434 पर संपर्क करके अपनी मर्ज के इलाज की सलाह बिल्कुल मुफ्त में पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिला रोग विशेषज्ञ सहित, जरनल सर्जरी, आंखों, नाक, गले और कान के साथ-साथ दिल व शूगर और बच्चों की बीमारियों के डाक्टरों सहित कोविड-19 हेल्पलाइन की टीम में शहर से कुल बीस डाक्टरों का का पैनल बनाया गया है, जोकि विभिन्न बीमारियों की चपेट में आए लोगों को उनके घर में ही एक फोन कॉल पर मुफ्त सलाह दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी