भंगड़े से होगी एजुकेशनल कालेजों के फेस्टिवल की शुरुआत

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में शुरू हुए यूथ फेस्टिवल के दूसरे पार्ट में सोमवार से एजुकेशनल कालेजों का मेला शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:41 PM (IST)
भंगड़े से होगी एजुकेशनल कालेजों के फेस्टिवल की शुरुआत
भंगड़े से होगी एजुकेशनल कालेजों के फेस्टिवल की शुरुआत

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में शुरू हुए यूथ फेस्टिवल के दूसरे पार्ट में सोमवार से एजुकेशनल कालेजों का मेला शुरू होगा। एजुकेशन फेस्टिवल में सात जिलों के कालेजों की टीमें शामिल होंगी। इनमें अमृतसर के अलावा गुरदासपुर, तरनतारन, जालंधर, पठानकोट, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर शामिल है। इस कारण एजुकेशनल मेले में पहले से भी ज्यादा धमाल मचेगा। क्योंकि इस मेले में होने वाली हर एक प्रतियोगिता में 12 से 15 कालेजों की टीमें भाग लेंगी। इस कारण प्रतियोगिता का रोमांच भी बढ़ेगा और साथ ही मुकाबला भी काफी ज्यादा कठिन होगा। सबसे ज्यादा रोमांच और कड़ा मुकाबला गिद्दा, डांस, सिगिग और भंगड़े में देखने को मिलेगा। एजुकेशनल मेला 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होना है। इसके बाद 29 से 31 अक्टूबर तक सरकारी व एसोसिएट इंस्टीट्यूट का मेला करवाया जाएगा। इसके अलावा जोन डी में कपूरथला, नवांशहर के मुकाबले 6 से 9 नवंबर और जोन सी में जालंधर जिले के कालेज का फेस्टिवल 12 से 15 नवंबर तक करवाया जाएगा। जोन ए, जिसमें अमृतसर के कालेज आते है। इनका फेस्टिवल 26 से 29 नवंबर को करवाया जाना है।

हर बार की तरह आज भी

होगी भंगड़े से शुरुआत

एजुकेशनल फेस्टिवल की शुरुआत भी भंगड़े से ही की जानी है। इसके अलावा कई अन्य प्रतियोगिता भी करवाई जाएंगी। जिनमें शब्द, भजन, समूह गीत भारती, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल, क्लासिकल गायन, वार गायन, कविश्री, पेंटिग आन द स्पोर्ट, कार्टूनिग, पोस्टर मेकिग, कोलाज, आन द स्पोर्ट फोटोग्राफी, क्ले माडलिग आदि के मुकाबले होंगे।

chat bot
आपका साथी