कर्म माफी की मांग को लेकर रेल रोकेंगे किसान

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने राज्य में किसानों की मांगों को लेकर दो दिनों के लिए रेल यातायात ठप रखने का एलान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:15 PM (IST)
कर्म माफी की मांग को लेकर रेल रोकेंगे किसान
कर्म माफी की मांग को लेकर रेल रोकेंगे किसान

जागरण संवाददाता, अमृतसर

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने राज्य में किसानों की मांगों को लेकर दो दिनों के लिए रेल यातायात ठप रखने का एलान कर दिया है।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू और राज्य कार्यालय सचिव गुरबचन सिंह चब्बा ने बताया कि संगठन द्वारा किसानों की स्वीकार की गई मांगों को लागू न करने के खिलाफ 13 दिसंबर को दो दिन के लिए रेल यातायात ठप किया जाएगा।

किसान नेताओं ने बताया कि किसानों मजदूरों का सामूहिक ऋण माफ करवाने, गन्ने का बकाया व पेराई शुरू करने, मृतक किसानों के परिवार को मुआवजा और नौकरी सहित सभी मांगों को लेकर यह रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। लोगों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ गुस्सा है। फसलों के भाव लागत से कम मिलने के चलते किसानों के सिर पर एक लाख करोड़ से ज्यादा ऋण है। उन्होंने ने पंजाब सरकार से कहा कि किसानों का सामूहिक ऋण माफ किया जाए, गन्ने का बकाया जारी किया जाए, गन्ने का 360 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य घोषित किया जाए।

chat bot
आपका साथी