कलसे डीसी कार्यालयों के पास प्रदर्शन करेंगे किसान

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने 26 अक्टूबर से राज्य भर के डीसी कार्यालयों के बाहर रोष रैलियां करने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:56 PM (IST)
कलसे डीसी कार्यालयों के पास प्रदर्शन करेंगे किसान
कलसे डीसी कार्यालयों के पास प्रदर्शन करेंगे किसान

जागरण संवाददाता, अमृतसर: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने 26 अक्टूबर से राज्य भर के डीसी कार्यालयों के बाहर रोष रैलियां करने का फैसला लिया है। संगठन यह एक्शन दिल्ली में चल रहे आंदोलन के 11 माह पूरे होने पर करने जा रहा है। यह फैसला जत्थेबंदी की कोर कमेटी की हुई बैठक में लिया गया है। लखीमपुर खीरी की घटना में मंत्री और उनके पुत्र को अभी तक गिरफ्तार न किए जाने को लेकर इन प्रदर्शनों में यहां आवाज उठाई जाएगी, वहीं राज्य के किसानों की मुश्किलों को लेकर भी सरकार को डीसी कार्यालयों के माध्यम से ज्ञापन भेजे जाएंगे।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के राज्य महासचिव सरवन सिंह पंधेर और कार्यालय सचिव गुरबचन सिंह चब्बा ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना के आरोपितों को केंद्र सरकार के दबाव के चलते अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिस मंत्री के पुत्र ने इस घटना को अंजाम दिया था उसके पिता को भी अभी तक मंत्री पद से हटाया नहीं गया है। क्योंकि घटना के संबंध में दर्ज एफआइआर में घटना की साजिश में मंत्री का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि शनिवार को हुई बारिश के चलते राज्य में बढ़ी मात्रा में फसलें तबाह हुई हैं। ओलावृष्टि के कारण भी फसल और सब्जियां आदि खराब हुई है। इसलिए इस की पंजाब सरकार गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। राज्य में इस वक्त डीएपी खाद की ब्लैक चल रही है। परंतु सरकार खामोश बैठी है। धान की खरीद में किसानों को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर भी सरकार कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। इन मुद्दों पर किसानों को एकजुट करके 26 अक्टूबर के धरने को सफल बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी