किसानों की मुश्किलें बढ़ी, छोटा दाना गेहूं का नहीं खरीदा जाएगा

दाना मंडी अटारी में गेहूं का छोटा दाना लेकर पहुंचे किसानों को मार्केट कमेटी अटारी के अधिकारियों की ओर से लौटा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:07 PM (IST)
किसानों की मुश्किलें बढ़ी, छोटा दाना गेहूं का नहीं खरीदा जाएगा
किसानों की मुश्किलें बढ़ी, छोटा दाना गेहूं का नहीं खरीदा जाएगा

संवाद सहयोगी, अटारी : दाना मंडी अटारी में गेहूं का छोटा दाना लेकर पहुंचे किसानों को मार्केट कमेटी अटारी के अधिकारियों की ओर से लौटा दिया गया। दाना मंडी अटारी में किसान बार्डर संघर्ष कमेटी के पंजाब प्रधान कुलदीप सिंह व प्रधान काबल सिंह महावा की अगुआई में बैठक हुई। किसान नेताओं ने मार्केट कमेटी अटारी के सचिव सतनाम सिंह को मांग पत्र दिया। पहलवान कुलदीप सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि किसान दाना मंडी अटारी में गेहूं लेकर आ रहे हैं, पर उनको यह कह कर वापस कर दिया जा रहा है कि गेहूं का दाना छोटा है। इसकी खरीद नहीं की जाएगी। काबल सिंह महावा ने कहा कि नमी संबंधी भी अटारी दाना मंडी में मुश्किल आ रही है। इस संबंधी मंडी सचिव ने बातचीत करते हुए कहा कि किसान नेताओं का मांग पत्र मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तक पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश का पालन किया जा रहा है। तभी छोटा दाना नहीं खरीदा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी