किसान छह से 13 जुलाई तक करेंगे राज्य में छह जगहों पर प्रदर्शन

। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने सरकारी विभागों के निजीकरण व किसान विरोधी ऑर्डिनेंस लागू करने के फैसले के खिलाफ राज्य भर में छह जुलाई से प्रदर्शनों की सिलसिला जिला स्तर पर शुरू करने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:11 AM (IST)
किसान छह से 13 जुलाई तक करेंगे  राज्य में छह जगहों पर प्रदर्शन
किसान छह से 13 जुलाई तक करेंगे राज्य में छह जगहों पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अमृतसर

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने सरकारी विभागों के निजीकरण व किसान विरोधी ऑर्डिनेंस लागू करने के फैसले के खिलाफ राज्य भर में छह जुलाई से प्रदर्शनों की सिलसिला जिला स्तर पर शुरू करने का फैसला लिया है।

राज्य में छह जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक छह स्थानों में किसान शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की कोर कमेटी ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं।

संघर्ष कमेटी के महासचिव स्वर्ण सिंह पंधेर ने बताया कि छह जुलाई को कपूरथला में रैली होगी, सात जुलाई को फिरोजपुर, आठ जुलाई को जीरा, नौ जुलाई को तरनतारन, 10 जुलाई को गुरदासपुर व होशियारपुर व 13 जुलाई को अमृतसर में प्रदर्शन किए जाएंगे। जबकि 21 जुलाई को हजारों किसान केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, भाजपा सांसद सोमप्रकाश तथा अन्य सांसदों के घरों का घेराव किया जाएगा और ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी