शहर में घूम रहा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर, केमिस्टों को धमका रहा, दिखे तो तुरंत पुलिस को बताएं

ड्रग डिपार्टमेंट ने एक यव्क्ति की तस्वीर जारी की है। यह खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर लोगों को ठग रहा है। यह फर्जी है। लोग इसकी बातों में न आएं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:00 AM (IST)
शहर में घूम रहा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर, केमिस्टों को धमका रहा, दिखे तो तुरंत पुलिस को बताएं
शहर में घूम रहा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर, केमिस्टों को धमका रहा, दिखे तो तुरंत पुलिस को बताएं

जागरण संवाददाता, अमृतसर : ड्रग डिपार्टमेंट ने एक यव्क्ति की तस्वीर जारी की है। यह खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर लोगों को ठग रहा है। जोनल ड्रग लाइसेंसिग अथारिटी डा. करुण सचदेवा ने बताया कि इस शख्स के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं कि वह ड्रग इंस्पेक्टर बताकर केमिस्ट शाप पर जाता है और केमिस्टों से पैसे मांगता है। इस तरह का कोई कर्मचारी उनके कार्यालय में कार्यरत नहीं हैं। यह फर्जी है। लोग इसकी बातों में न आएं। यदि यह दिखाई तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस अथवा स्वास्थ्य विभाग को दें।

इससे एक दिन पहले होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक कटडा शेर सिंह में चेयरमैन अवतार सिंह व प्रधान राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें डिस्ट्रिक केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान विशाल देवराज विशेषरूप से शामिल हुए थे। बैठक में कैमिस्टों को पेश आ रही समस्याओं विचार हुआ और एसोसिएशन नेताओं ने स्पष्ट कहा कि किसी भी कैमिस्ट को सरकारी कार्यालय परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैमिस्टों की समस्याओं को लेकर एसोसिएशन बहुत गंभीर है और इसलिए ही नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। समूह कैमिस्ट वर्ग भाईचारे की हर समस्या के समाधान के लिए के एसोसिएशन प्रतिबद्ध है और हर समय इसके लिए हाजिर है। उन्होंने कैमिस्ट भाइयों से अपील की कि वह कोरोना काल की इस घडी में खुद भी सतर्क रहे और लोगों को भी जागरूक करे। इस मौके पर टीएस बावा, मनमोहन सिंह, शिवपाल सलूजा, विवेक धवन, सर्बजीत चोपड़ा, गौरव भाटिया, नरेंदर वधवा, गगन लक्की, योगेश शर्मा, सुनील गुरदास, आरबी, जसविदर सिंह, विपिन गर्ग, सजंय शर्मा, प्रभाकर, धर्मेंद्, पंकज देवराज, जोशी, अंकुर देवराज, अमन पिका, देवेंद्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी