सात समंदर पार खींच लाई फेसबुक की दोस्ती, अौर अमेरिका में मची खलबली

अमेर‍िका केे मैरीलैंड की एक युवती की अमृतसर के एक युवक से फेसबुक पर दोस्‍ती हो गई। दाेनों के बीच दोस्‍ती इतनी गहरी हो गई कि वह अमृतसर अपने दोस्‍त से मिलने आ गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:26 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 09:11 AM (IST)
सात समंदर पार खींच लाई फेसबुक की दोस्ती, अौर अमेरिका में मची खलबली
सात समंदर पार खींच लाई फेसबुक की दोस्ती, अौर अमेरिका में मची खलबली

जेएनएन, अमृतसर। अमेर‍िका केे मैरीलैंड की एक युवती की अमृतसर के एक युवक से फेसबुक पर दोस्‍ती हो गई। दाेनों के बीच चैटिंग के बाद दोस्‍ती इतनी गहरी हो गई कि युवती सात समुदंर पार कर भारत अपने दोस्‍त से मिलने आ गई। वहां अमेरिका में घर से युवती के अचानक लापता हो जाने पर खलबली मच गई। बाद में युवती द्वारा घर में छोड़े गए पत्र के आधार पर अमृतसर में एयरपोर्ट अफसरों से संपर्क किया गया। यहां उसके मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

फेसबुक फ्रेंड से मिलने अमेरिका से अमृतसर आई 22 वर्षीय व्हिटनी हैरिस अमृतसर एयरपोर्ट पर अधिकारियों काे मिल गई। युवती अमृतसर में रहने वाले अपने 21 वर्षीय फेसबुक फ्रेंड पुलकित से मिलने आई है। पहले वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, जहां से पुलकित ने उसे रिसीव किया और फिर दोनों अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।

प्रशासन ने 'अमेरिका की व्हिटनी हैरिस को एयरपोर्ट से लिया अपनी सुरक्षा में

दरअसल, व्हिटनी हैरिस अमेरिका के मैरीलैंड में जिम ट्रेनर है। सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती अमृतसर के पुलकित के साथ हुई। 21 वर्षीय पुलकित बारहवीं कक्षा का छात्र है। फेसबुक पर दोनों के बीच हर रोज घंटों चैट होती रही। यह चैट बेकरारी में बदल गई। व्हिटनी हैरिस अमेरिका से अपने माता-पिता को बिना बताए अमृतसर आ गई। हां, उसने घर से निकलते समय एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने भारत आने की बात लिखी थी।

हैरिस के चाचा एरिन रेनॉल्ड्स हैरिस ने उसके लापता होने की सूचना फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी। उन्हें ऐसा महसूस हुआ था कि कहीं यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा मामला न हो। एरिन रेनॉल्ड्स की फेसबुक पोस्ट को अमृतसर निवासी जीवन जोत ने पढ़ा। अमृतसर में शी सोसाइटी से जुड़ी जीवन जोत ने बताया कि सोशल मीडिया पर व्हिटनी के लापता होने की सूचना मिलने पर मैंने अमृतसर एयरपोर्ट पर संपर्क कर उसकी सारी डिटेल्स व फोटो भेज दी।

इसके साथ ही अधिकारियों से बात कर गुजारिश की कि यदि व्हिटनी यहां आती है तो इसकी जानकारी उसे दी जाए। बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे उन्हें एयरपोर्ट से फोन आया कि व्हिटनी एयरपोर्ट पर पहुंची है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कमिश्नर व डिप्टी कमिश्नर को दी। प्रशासन ने एक घंटे में ही व्हिटनी को बरामद कर लिया।

व्हिटनी ने बताया है कि वह अपने दोस्त से मिलने अमृतसर आई थी। अमेरिका में अपने परिवार को यह बात इसलिए नहीं बताई क्योंकि वह मुझे भारत कभी आने नहीं देते। बहरहाल, व्हिटनी हैरिस को अभी प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने संरक्षण में रखा है।

परिवार को सूचित कर दिया गया है। व्हिटनी का कहना है कि वह अपनी मर्जी से यहां आई है। मेरे मां-पिता जब यहां पहुंच जाएंगे तो मैं उनके साथ चली जाऊंगी। हैरिस ने अपने मां-बाप को वीडियो कॉल भी की और कहा कि वह ठीक है।

chat bot
आपका साथी