डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जताया रोष

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ जहाजगढ़ के पास स्थित कन्हैया मार्केट में पंजाब टेंपो यूनियन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:09 PM (IST)
डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जताया रोष
डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जताया रोष

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ जहाजगढ़ के पास स्थित कन्हैया मार्केट में पंजाब टेंपो यूनियन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया है। कार्यक्रम की अगुआई कर रहे यूनियन के नेता जगरूप सिंह और सुखदेव सिंह ने बताया कि डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के कारण लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। वहीं उन्हें भी अपने ट्रकों में सामान इधर से उधर पहुंचाने में काफी मुश्किल हो रही है। कोरोना काल के कारण पहले ही उनकी कमर टूट चुकी है और अब ऊपर से डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों पर कोई भी लगाम वाला नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि कीमतों को घटाया जाए। इस मौके पर उनके साथ बिट्टू वालिया, हरीश कुमार, विनोद कुमार, विक्की वालिया, राजेश कुमार, बिन्नी कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी