अमृतसर को एक्सपोर्ट हब बनाने का प्रमोशन प्लान पेश किया

। जिले के आयात को प्रफुल्लित करने के लिए वीरवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:54 AM (IST)
अमृतसर को एक्सपोर्ट हब बनाने का  प्रमोशन प्लान पेश किया
अमृतसर को एक्सपोर्ट हब बनाने का प्रमोशन प्लान पेश किया

जागरण संवाददाता, अमृतसर

जिले के आयात को प्रफुल्लित करने के लिए वीरवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की मीटिग हुई।

मीटिग में डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा, ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल आफ फारेन ट्रेड सुविध शाह, डिप्टी डायरेक्टर नवतेज सिंह, डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रियल सेंटर के जनरल मैनेजर बलविदर सिंह, फियो के जोनल हेड गौरव गुप्ता , पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान प्यारा लाल सेठ व अन्य उद्योगपति शामिल हुए।

इस दौरान सुविध शाह ने अमृतसर जिले के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन प्लान पेश किया। उद्योगपतियों ने एयरपोर्ट पर पेश आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। जिले को विभिन्न उत्पाद में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए विमर्श-विमर्श किया गया। इस दौरान बताया गया कि अमृतसर पारंपरिक रूप से चावल का उत्पादन करने वाला जिला है। अमृतसर सिख धर्म के लिए अति महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां पर हर साल लाखों विदेशी पर्यटक आते हैं। इसलिए पर्यटन को एक्सपोर्ट में शामिल करने का फैसला लिया गया है। इस पर डीसी ने विश्वास दिलाया कि अमृतसर को एक्सपोर्ट हब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हर संभव प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी