एक्साइज इंस्पेक्टर यूनियन और ईटीओ एसोसिएशन तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर

छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट रद करने की मांग को लेकर एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर यूनियन और ईटीओ एसोसिएशन बुधवार से तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:00 AM (IST)
एक्साइज इंस्पेक्टर यूनियन और ईटीओ एसोसिएशन तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर
एक्साइज इंस्पेक्टर यूनियन और ईटीओ एसोसिएशन तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट रद करने की मांग को लेकर एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर यूनियन और ईटीओ एसोसिएशन बुधवार से तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। अब चार, पांच और छह अगस्त को अधिकारियों और इंस्पेक्टरों ने कोई भी काम करने और दफ्तर आने से पूरी तरह से मना कर दिया है।

इस सामूहिक अवकाश में मोबाइल विग, एक्साइज एंड टैक्सेशन वन और टू सहित तरनतारन के इंस्पेक्टर भी शामिल हुए। कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार ने उनकी जायज मांग न मानी तो इसका खामियाजा भुगतना होगा। यूनियन प्रधान इंस्पेक्टर राजविदर कौर ने बताया कि कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम कर रहे हैं। यहां तक कई बार अपनी जान का रिस्क भी लेते हैं। छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट में उच्च अधिकारियों को तो गफ्फे दिए गए हैं। जबकि निचले कर्मियों को पूरी तरह से उसमें अनदेखा किया गया है। जो वायदे उनसे किए गए थे। इस रिपोर्ट में सब कुछ उल्ट किया गया है। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। फिलहाल तीन दिन तक कोई भी काम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने रिपोर्ट को रद्द न किया तो आने वाले चुनावों में सरकारी कर्मचारियों के रोष का भी सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर अश्वनी कुमार, राजीव मरवाहा, दिनेश, सीता अटवाल, अमरेन्द्र, कावेरी शर्मा, जसपिदर सिंह, राजेश शर्मा, परमिदर सिंह, अमरीक सिंह, साहिल, सहजपाल गिल, सौरव बांसल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी