विधायक डॉ. वेरका को मुलाजिमों ने सौंपा मांग पत्र

। पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक डॉ. राजकुमार वेरका को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:31 PM (IST)
विधायक डॉ. वेरका को मुलाजिमों ने सौंपा मांग पत्र
विधायक डॉ. वेरका को मुलाजिमों ने सौंपा मांग पत्र

संवाद सहयोगी, अमृतसर

पंजाब यूटी, मुलाजिम व पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक डॉ. राजकुमार वेरका को ज्ञापन सौंपा। डॉ. वेरका ने यूनियन की मांगों का समर्थन करते हुए विश्वास दिलाया कि वह इन मांगों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तक लेकर जाएंगे।

वीरवार को दफ्तरी कर्मचारी यूनियन पंजाब के प्रधान विकास कुमार की अगुआई में डॉ. वेरका को मांग पत्र सौंप अपील की गई कि शिक्षा विभाग अधीन कर्मचारी पिछले 16 साल से ठेकेदारी के आधार पर शिक्षा विभाग के अलग अलग दफ्तरों में कार्य कर रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक रेगुलर नहीं किया गया है। जबकि इसके तहत कार्य कर रहे अध्यापकों को एक अप्रैल 2018 में रेगुलर कर दिया गया था। इसलिए दफ्तरी कर्मचारियों को भी अध्यापकों की तर्ज पर विभाग में रेगुलर किया जाए।

chat bot
आपका साथी