15 दिन की बजाय एक महीने बाद मिल रहा बिजली कनेक्शन

पावरकाम के उपभोक्ताओं को बेहतर व निर्धारित समय में सेवाएं प्रदान करने के लिए पावरकाम के चेयरमैन कम डायरेक्टर (सीएमडी) द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते हैं। मगर विभाग के कर्मचारी उनके आदेशों को मानते ही नहीं। बिजली का कनेक्शन लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं में शामिल है। उनको नया कनेक्शन लेने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:00 AM (IST)
15 दिन की बजाय एक महीने बाद मिल रहा बिजली कनेक्शन
15 दिन की बजाय एक महीने बाद मिल रहा बिजली कनेक्शन

हरदीप रंधावा : पावरकाम के उपभोक्ताओं को बेहतर व निर्धारित समय में सेवाएं प्रदान करने के लिए पावरकाम के चेयरमैन कम डायरेक्टर (सीएमडी) द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते हैं। मगर विभाग के कर्मचारी उनके आदेशों को मानते ही नहीं। बिजली का कनेक्शन लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं में शामिल है। उनको नया कनेक्शन लेने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। कानून के मुताबिक उपभोक्ता को आवेदन करने के बाद लगभग पंद्रह दिन मे नया कनेक्शन अलाट हो जाना चाहिए। इसके बावजूद विभागीय कर्मचारी नया बिजली कनेक्शन जारी करने में लेटलतीफी करते हैं। पावरकाम की साउथ सब डिवीजन में एक महीना देरी से नए कनेक्शन अलाट करने का सिलसिला चल रहा है। इसके चलते दर्जनों लोगों को भीषण गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब डिवीजन के सुविधा केंद्र में तीन अप्रैल से लेकर 20 मई तक 125 के करीब नए कनेक्शनों के आवेदन आए थे। इसमें 61 घरेलू व 11 नान रेजिडेंशियल सप्लाई के कनेक्शन हैं। इनमें से अबतक 50-60 फीसद ही आवेदकों को नए कनेक्शन जारी हो पाए हैं। सब डिवीजन में आखिर क्या है लेटलतीफी की वजह

साउथ सब डिवीजन के तहत पड़ती गगन एवेन्यू निवासी रश्मि ने बताया कि उनके पड़ोस में भी उनके साथ ही एक उपभोक्ता ने बिजली के नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जोकि लग चुका है। उन्होंने चार मई को ईस्ट डिवीजन के सुविधा केंद्र में कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था, मगर एक महीने से अधिक का समय गुजर जाने के बाद उनके घर में बिजली का नया कनेक्शन नहीं लगा। इस वजह से गर्मी में जूझना पड़ रहा है। वहीं रंजीत सिंह का कहना है कि नया कनेक्शन लेने के लिए तीन जून को आवेदन किया था, जिसके तहत अभी तक कनेक्शन नहीं मिला। उन्हें विभागीय कर्मचारियों से पता चला है कि बारी के हिसाब से जब बारी आएगी, तब कनेक्शन लग जाएगा। उपभोक्ताओं को मिलेंगे निर्धारित समय में कनेक्शन

साउथ सब डिवीजन के एसडीओ इकबाल सिंह का कहना है कि हाल ही में बतौर एसडीओ पदभार संभाला है। वह सब डिवीजन में आए नए कनेक्शनों की फाइलों की जानकारी हासिल करेंगे। नए कनेक्शन जारी होने में क्या परेशानी है, उसकी जानकारी भी हासिल करेंगे ताकि विभाग के उपभोक्ताओं को निर्धारित समय में नए कनेक्शन मिल सकें।

chat bot
आपका साथी