हिमाचल कल्याण सभा के चुनाव की तिथि चार अप्रैल तक बढ़ाई

हिमाचल कल्याण सभा के चुनावों की तिथि संगठन के चुनाव और रिटर्निंग अधिकारियों ने चार अप्रैल तक बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:54 PM (IST)
हिमाचल कल्याण सभा के चुनाव  की तिथि चार अप्रैल तक बढ़ाई
हिमाचल कल्याण सभा के चुनाव की तिथि चार अप्रैल तक बढ़ाई

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

हिमाचल कल्याण सभा के चुनावों की तिथि संगठन के चुनाव और रिटर्निंग अधिकारियों ने चार अप्रैल तक बढ़ा दी है। सभा के सदस्यों की ओर से संगठन के अध्यक्ष और महासचिव पदों के लिए होने वाले चुनावों के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से नामाकंन पत्र दाखिल न करवाए जाने को लेकर चुनाव अधिकारियों ने चुनावों की तिथि को आगे बढ़ा दिया है।

बैठक के बाद सभा के चुनाव अधिकारी एडवोकेट राकेश शर्मा ओर सहायक चुनाव अधिकारी ईश्वर दास शर्मा ने बताया कि दोनों पदों के होने वाले चुनावों के लिए कोई भी नामाकंन पत्र न आने के कारण पैटर्न कमेटी की बैठक बुलाई गई। इसमें फैसला लिया गया कि चुनावों की तिथि आगे बढ़ाई जाए। अब चुनाव की तिथि चार अप्रैल की गई है तय की गई है। सभा के प्रधान व महासचिव पद के लिए फार्म भरने क तिथि 20 मार्च होगी। नाम 23 मार्च तक वापिस लिए जा सकेंगे। चार अप्रैल को चुनाव होंगे और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर संगठन के यशपाल शर्मा, सालिग्राम भारद्वाज, नरेश चौहान, धर्मवीर शर्मा, शिव कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, डा मदन सिंह पठानिया, डा. संजीव शर्मा, चुनी लाल ठाकुर, डा. डीपी निराला, डा जे पी लूथरा, ज्योति शर्मा, ठाकुर राजिदर ठाकुर, सुरेश पटियाल आदि मौजूद थे। चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है। चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने भी अपनी रणनीति बनाने की तैयारी कर ली है। हर कोई चुनाव में उतरने के लिए उत्सुक है। प्रधानगी किसको मिलती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

chat bot
आपका साथी