वैक्सीन के लिए बुजुर्गो ने दिखाया जोश, 45 से 59 उम्र के लोगों की संख्या रही कम

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आमजन में भारी उत्साह है। मंगलवार को 60 साल से अधिक आयु के 221 बुजुर्गो ने टीका लगवाया जबकि 45 से 58 आयु के बीमारियों से पीड़ित 58 लोग भी टीका लगवाने पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 04:00 AM (IST)
वैक्सीन के लिए बुजुर्गो ने दिखाया जोश, 45 से 59 उम्र के लोगों की संख्या रही कम
वैक्सीन के लिए बुजुर्गो ने दिखाया जोश, 45 से 59 उम्र के लोगों की संख्या रही कम

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आमजन में भारी उत्साह है। मंगलवार को 60 साल से अधिक आयु के 221 बुजुर्गो ने टीका लगवाया, जबकि 45 से 58 आयु के बीमारियों से पीड़ित 58 लोग भी टीका लगवाने पहुंचे। बीते सोमवार को भी बुजुर्ग ही आगे थे। तब 60 की उम्र से अधिक के 70 ने टीका लगवाया, जबकि 45 से 59 आयु वर्ग के महज 16 ही आगे आए। हालांकि आम लोगों के लिए शुरू किए गए तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए आमजन का उत्साह धीरे-धीर बढ़ रहा है। बीते सोमवार को 86 आम लोगों ने टीका लगवाया था, जबकि मंगलवार को इनकी संख्या 279 रही। यानी आज कुल 225 प्रतिशत अधिक लोगों ने टीका लगवाया है।

दरअसल, मंगलवार को जिले के जिले के 14 सरकारी एवं दो निजी अस्पतालों में टीकाकरण की प्रक्रिया की गई। दोपहर तीन बजे तक कुल 933 टीके लगाए गए। इनमें 139 स्वास्थ्य कर्मी व 364 फ्रंट लाइन वारियर्स को पहली डोज लगी, जबकि 151 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज भी लगी। खास बात यह है कि जिले के निजी अस्पतालों को अभी भी टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार नहीं कर पा रहा है। विभाग ने दावा किया था कि जिले में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना से जुड़े 100 अस्पतालों में टीकाकरण शुरू होगा, पर अब तक महज तीन निजी अस्पताल ही आगे आए हैं। मंगलवार को तो दो निजी अस्पतालों में ही टीकाकरण हो सका। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले के निजी अस्पतालों द्वारा स्वास्थ्य विभाग से टीका खरीदा जाएगा। इसके लिए पहले भुगतान करना जरूरी है। मंगलवार को निजी अस्पतालों द्वारा भुगतान देरी से किया गया, इसलिए इनमें टीकाकरण का सत्र नहीं लगाया जा सका। बुधवार कुल तीस अस्पतालों में टीकाकरण होगा। इन अस्पतालों में आज होगा टीकाकरण

आज पंद्रह निजी व पंद्रह सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण होगा। इनमें लाइफ केयर अस्पताल, हरतेज अस्पताल, उप्पल अस्पताल, मेडिकेड अस्पताल, ढींगरा जनरल अस्पताल, केडी गणेशा अस्पताल, गुप्ता अस्पताल, एसजीआरडी मेडिकल कालेज वल्ला, ईसमसी अस्पताल, पार्वती देवी अस्पताल, अमनदीप मेडिसिटी अस्पताल, ब्यास अस्पताल, ध्रुव अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल। वहीं सरकारी अस्पतालों मेंसिविल अस्पताल, वेरका सीएचसी, जीएमसी, मानांवाला सीएचसी, लोपोके, सीएचसी, अजनाला, रंजीत एवेन्यू, रमदास, तरसिक्का, घनुपुर काले, सकत्तरी बाग, मजीठा, ढाब खटिकां, मुस्फाबाद सेटेलाइट अस्पताल। ंिचता : तीन की मौत के साथ आंकड़ा 600 पहुंचा, डीएवी पब्लिक स्कूल के तीन अध्यापकों सहित 52 पाजिटिव

कोरोना संक्रमण से अब तक 600 मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार को तीन मौतों के साथ आंकड़ा 600 पहुंच गया। तीन मृतकों में सठियाला निवासी 54 वर्षीय शख्स, चांद एवेन्यू फतेहगढ़ चूड़ियां रोड निवासी 45 वर्षीय शख्स व फतेहपुर राजपूतां मेहता रोड निवासी 51 वर्षीय महिला शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मंगलवार को जिले में 52 नए संक्रमित रिपोर्ट हैं। इनमें डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट ब्रांच के तीन अध्यापक भी शामिल हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 501 हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी