पांच डाक्टरों सहित आठ पैरा मेडिकल कर्मचारी गैरहाजिर

सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने सरकारी अस्पतालों में लेट आने वाले कर्मचारियों पर शिकंजा कस दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:46 PM (IST)
पांच डाक्टरों सहित आठ पैरा मेडिकल कर्मचारी गैरहाजिर
पांच डाक्टरों सहित आठ पैरा मेडिकल कर्मचारी गैरहाजिर

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने सरकारी अस्पतालों में लेट आने वाले कर्मचारियों पर शिकंजा कस दिया है। उनके द्वारा गठित की गई टीम ने बुधवार को जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांच डाक्टरों सहित आठ पैरा मेडिकल कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। सिविल सर्जन ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।

डा. चरणजीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने सरकारी अस्पतालों में स्टाफ को समय पर आने के आदेश जारी किए हैं। इसकी जांच के लिए बुधवार को टीम ने सरकारी अस्पताल छेहरटा, सरकारी अस्पताल घन्नूपुर काले, सरकारी अस्पताल फताहपुर, सरकारी अस्पताल ढाब खटीकां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त अस्पतालों में पांच डाक्टरों सहित आठ पैरा मेडिकल स्टाफ गायब मिला। इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के अतिरिक्त नोटिस भी जारी किया जा रहा हैं। वह स्वयं फील्ड में उतरकर स्टाफ की हाजिरी चेक करेंगे। अस्पतालों में समय का पाबंद होना जरूरी है। डाक्टर ही समय पर नहीं होंगे तो मरीज खतरे में पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी