जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले, दो की मौत, वैक्सीन लगभग खत्म

जिले में रविवार को आठ नए पाजिटिव केस रिपोर्ट हुए और जबकि दो मरीज की कोरोना के कारण मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:58 PM (IST)
जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले, दो की मौत, वैक्सीन लगभग खत्म
जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले, दो की मौत, वैक्सीन लगभग खत्म

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जिले में रविवार को आठ नए पाजिटिव केस रिपोर्ट हुए और जबकि दो मरीज की कोरोना के कारण मौत हो गई। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब महज 50 रह गई है। वहीं आठ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर वापिस लौट गए। ऐसे में अभी तक कुल 45406 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह 47040 लोग अभी तक पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि 1584 लोगो की जान जा चुकी है। कोरोना के कारण मारी गए लोगों में बाबा बकाला निवासी 48 साल का व्यक्ति और वडाला जौहल निवासी 25 साल का युवक शामिल है। जिले में खत्म हुई वैक्सीन, आज 3039 को लगी डोज जिले में कोरोना वैक्सीन की डोज पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। हालांकि उम्मीद थी कि आज वैक्सीन की खेप आ जाएगी। मगर आज भी चंडीगढ़ से सप्लाई नहीं आई। ऐसे में अगर सोमवार सुबह तक वैक्सीन नहीं आती है तो भारी मुश्किल हो सकती है और टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद हो जाएगी। वहीं रविवार को कुल 3039 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इससे अभी तक कुल 702877 को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह कहना है कि वैक्सीन मंगवाने के लिए संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही वैक्सीन अमृतसर पहुंच जाएगी।

chat bot
आपका साथी