आठ दिन बाद दो कोरोना संक्रमितों की मौत, चार नए मरीज मिले

कोरोना संक्रमित दो लोगों की बुधवार को मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:59 PM (IST)
आठ दिन बाद दो कोरोना संक्रमितों की मौत, चार नए मरीज मिले
आठ दिन बाद दो कोरोना संक्रमितों की मौत, चार नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना संक्रमित दो लोगों की बुधवार को मौत हो गई। मृतकों में फ्रेंडस कालोनी निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति व एकता नगर निवासी 42 वर्षीय महिला शामिल हैं। दोनों ही गुरुनानक देव अस्पताल में उपचाराधीन रहे। इससे पूर्व 19 अक्टूबर को एक संक्रमित की मौत हुई थी। इधर, अक्टूबर में कोरोना की शिथिलता के बीच अंतिम सप्ताह में केसों में कुछ वृद्धि दर्ज की जा रही है। बुधवार को जिले में चार संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं, जबकि एक भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ। इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की गिनती 15 जा पहुंची है। जिले में अब तक कुल 47364 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से 45751 स्वस्थ हुए हैं, जबकि 1598 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

4133 को लगा टीका : टीकाकरण का क्रम जारी है। बुधवार को जिले के 114 टीकाकरण केंद्रों में 4133 लोगों को टीका लगाया। इसके साथ ही कुल टीकाकरण की संख्या 1689376 हो गई है। इनमें पहली डोज लगवाने वाले 1251638 हैं, जबकि दोनों डोज लगवाने वालों की गिनती 437738 है।

chat bot
आपका साथी