मेयर व कमिश्नर ने किया फ्री बर्थ कंट्रोल अस्पताल का दौरा

मेयर करमजीत सिंह रिटू और कमिश्नर एमएस जग्गी की ओर से वेरका के नजदीक वीपीओ फतेहगढ़ शुक्रचक्क में एनिमल वेलफेयर चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से निगम के सहयोग के साथ जानवरों की सेवा के लिए चलाए जा रहे फ्री बर्थ कंट्रोल अस्पताल का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:29 PM (IST)
मेयर व कमिश्नर ने किया फ्री बर्थ कंट्रोल अस्पताल का दौरा
मेयर व कमिश्नर ने किया फ्री बर्थ कंट्रोल अस्पताल का दौरा

जासं, अमृतसर : मेयर करमजीत सिंह रिटू और कमिश्नर एमएस जग्गी की ओर से वेरका के नजदीक वीपीओ फतेहगढ़ शुक्रचक्क में एनिमल वेलफेयर चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से निगम के सहयोग के साथ जानवरों की सेवा के लिए चलाए जा रहे फ्री बर्थ कंट्रोल अस्पताल का दौरा किया। मेयर ने संस्था की ओर से बर्थ कंट्रोल के आपरेशन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मेयर ने बताया कि शहर में बढ़ रहे आवारा कुत्तों की तादाद को रोकने के लिए हर जोन में नसबंदी सेंटर बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है और हर एक जोन में पक्के सेंटर स्थापित करने के लिए फंड भी पास किए गए है। इस समय नगर निगम की ओर से शहर की हर एक वार्ड से आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एनिमल वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जो काम किया जा रहा है, वह बहुत ही सराहनीय है। इस मौके पर अनीता छीना, संदीप, कृष्णा मदान, डा. लक्ष्मी नरायण, डा. साहिल व्यास व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी