एजुकेशन प्रोवाइडर अध्यापक 14 को पटियाला में करेंगे रैली

पिछले लंबे समय से पंजाब के प्राइमरी स्कूलों में काम कर रहे समूह एजुकेशन प्रोवाइडर ईजीएस एआईई एसटीआर अध्यापकों द्वारा पटियाला में प्रदेश स्तरीय रैली 14 मई को आयोजित की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:26 PM (IST)
एजुकेशन प्रोवाइडर अध्यापक 14 को पटियाला में करेंगे रैली
एजुकेशन प्रोवाइडर अध्यापक 14 को पटियाला में करेंगे रैली

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पिछले लंबे समय से पंजाब के प्राइमरी स्कूलों में काम कर रहे समूह एजुकेशन प्रोवाइडर, ईजीएस, एआईई, एसटीआर अध्यापकों द्वारा पटियाला में प्रदेश स्तरीय रैली 14 मई को आयोजित की जा रही है। इस बात की जानकारी एजूकेशन प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन के वरिष्ठ सदस्य रंजीत सिंह राणा ने दी। राणा ने बताया कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब के प्रत्येक अस्थायी अध्यापक को पक्का करने की बात कही थी पर अभी तक वह वादे पर खरे नहीं उतरे हैं। नाममात्र वेतन पर काम कर रहे वालंटियर अध्यापक शिक्षा विभाग का प्रत्येक काम बाखूबी कर रहे हैं पर आज तक इनकी रेगुलर की मांग पूरी नहीं हुई है। सरकार की ओर से इन वालंटियरों को प्री-प्राइमरी पदों पर लगाने के लिए सरकार की ओर से एनटीटी पोस्टें निकाली गई थी, जिसको अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। यह भर्ती कई महीने से ठंडे बस्ते में है। यह सारे ईटीटी, बीएड, एमएड की योग्यता पूरी करते है पर धक्के से सरकार इन अध्यापकों से एनटीटी कोर्स करवा लिया है परंतु अब तक भी इनको प्री-प्राइमरी के पदों पर पक्का नहीं किया गया है। इस अवसर पर कई बार शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री के समक्ष यह मसला उठाया गया है, पर एजुकेशन प्रोवाइडर अध्यापकों की मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। इस कारण अध्यापकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर रंजीत सिंह राणा, रुपिदर कौर गिल, मनप्रीत कौर, रितु शर्मा सहित अध्यापक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी