शिक्षा विभाग ने फैसला बदला, जतिंदरपाल ने संभाला प्रिंसिपल का चार्ज

। दैनिक जागरण की ओर से सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहना सिंह रोड में दो प्रिसिपलों का मामला उठाया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:05 AM (IST)
शिक्षा विभाग ने फैसला बदला,  जतिंदरपाल ने संभाला प्रिंसिपल का चार्ज
शिक्षा विभाग ने फैसला बदला, जतिंदरपाल ने संभाला प्रिंसिपल का चार्ज

संवाद सहयोगी, अमृतसर

दैनिक जागरण की ओर से सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहना सिंह रोड में दो प्रिसिपलों का मामला उठाया था। खींचतान के बाद बुधवार को सरकारी स्कूल माहना सिंह रोड में प्रिसिपल जतिदर पाल सिद्धू ने चार्ज संभाल लिया। इससे पहले शिक्षा विभाग ने सरकारी सीसे स्कूल वेरका की प्रिसिपल नवजोत कौर खुराना को सरकारी कन्या सीसे स्कूल माहना सिंह रोड में प्रिसिपल तैनात कर दिया था। उसके बाद जतिदरपाल सिंह सिद्धू ने वेरका स्कूल में चार्ज नहीं संभाला और वह माहना सिंह रोड स्कूल में ही प्रिसिपल पद पर तैनात होने के लिए पालिटिकल एप्रोच तलाशते रहे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और बुधवार को सिद्धू ने बतौर प्रिसिपल माहना सिंह रोड स्कूल में ज्वाइन कर लिया। नवजोत खुराना को वापस वेरका स्कूल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि सरकारी सीसे कन्या स्कूल माहना सिंह रोड में एक प्रिसिपल की पोस्ट पर दो प्रिसिपल तैनात हो जाने से दुविधा पैदा हो गई थी।

जतिदर पाल सिंह सिद्धू स्कूल शिक्षा विभाग से रिटायर हो गए हैं और पिछले 15 महीने से उन्हें एक्सटेंशन मिली हुई थी। दूसरे साल की एक्सटेंशन पूरी होने में नौ महीने शेष थे। बताया जाता है कि विभाग की ओर से जो व्यक्ति एक्सटेंशन पर चल रहा हो उसके स्टेशन में अदला-बदली नहीं की जाती है।

chat bot
आपका साथी